Hyundai Venue Executive Turbo Launched in India: ऑटोमेकर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Hyundai ने अपनी दमदार एसयूवी Venue का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने भारतीय बाजार में Hyundai Venue Executive Turbo वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. इस वेरिएंट में ग्राहकों को कई नए फीचर्स मिलेंगे. साथ में टर्बो इंजन का भी ऑप्शन मिलेगा. कंपनी ने इस कार में 1 लीटर का टर्बो इंजन दिया है, जो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 10 लाख रुपए से भी कम है. इसके अलावा कंपनी ने VENUE S (O) Turbo trim में भी कुछ फीचर्स को जोड़ा है. यहां जानिए कि इस कार में क्या-क्या नए फीचर्स मिलेंगे.

Hyundai Venue Executive Turbo की कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने इस कार को 9.99 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया है. इस नई कार में ग्राहकों को दमदार फीचर्स मिल रहे हैं. एक्सटीरियर की बात करें तो कार में 16 इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं, जो डुअल टोन के साथ आएंगे. इसके अलावा डार्क क्रोम फ्रंट रेडिएटर ग्रिल मिलेगा. इसके अलावा रूफरेल और शार्क फिन एंटीना का सपोर्ट है. वहीं एक्सटीरियर में Executive का एंबलेम मिल रहा है. 

Hyundai Venue Executive Turbo का इंटीरियर

इंटीरियर की बात करें तो इस कार में फ्रंट में आर्मरेस्ट मिल रहा है, जो स्टोरेज के साथ आता है. इसके अलावा 2-स्टेप रियर रेकलाइनिंग सीट्स, 60:40 स्प्लिट रियर सीट और सभी पैसेंजर्स के लिए हेडरेस्ट्स का सपोर्ट मिलेगा. 

टेक्नोलॉजी के मामले में देखें तो यहां 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम मिलता है. साथ में वायरलैस एंड्रॉयड और एप्पल कारप्ले ऑप्शन भी मिल रहा है. इसके अलावा कंपनी ने कार में डिजिटल कलस्टर को भी जोड़ा है. आराम की बात करें तो इस कार में क्रूज़ कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग मिलता है. रियर में एसी वेंट्स और रियर वाइपर और वॉशर भी मिलते हैं. 

Venue Executive में सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में स्टैंडर्ड के तौर पर 6 एयरबैग मिल रहे हैं. सीट बेल्ट रिमाइंडर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट्स कंट्रोल, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स मिल रहे हैं. 

Venue Executive में इंजन ऑप्शन

इंजन ऑप्शन की बात करें तो इस कार में 1.0 लीटर का टर्बो इंजन मिलता है. ये इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. ये इंजन 88.3 किलोवॉट की मैक्सिमम पावर और 172 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा कंपनी ने VENUE S (O) Turbo trim में कुछ फीचर्स को जोड़ा है. 

इस वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ और ड्राइवर और पैसेंजर के लिए मैप लैम्प्स जैसे फीचर मिल रहे हैं. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 10.75 लाख रुपए है. ये राशि 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के लिए है लेकिन 7 DCT वेरिएंट के लिए कीमत 11.85 लाख रुपए है.