Hyundai की इस प्रीमियम एसयूवी को मिली 5 स्टार रेटिंग; 6 एयरबैग्स समेत मिलते हैं कई सारे फीचर्स
Bharat NCAP ने Hyundai Tuscon Gasoline को सुरक्षित कार की लिस्ट में शामिल कर दिया है. इस कार को 5 स्टार रेटिंग दी गई है. ये कार एडल्ट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में शानदार प्रदर्शन कर 5 स्टार रेटिंग से लैस हो गई है.
Bharat NCAP की ओर से सुरक्षित कार की लिस्ट में एक और कार का नाम शामिल हो गया है. देश की दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Hyundai की प्रीमियम एसयूवी को सुरक्षित कार घोषित किया गया है. Bharat NCAP ने Hyundai Tuscon Gasoline को सुरक्षित कार की लिस्ट में शामिल कर दिया है. इस कार को 5 स्टार रेटिंग दी गई है. ये कार एडल्ट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में शानदार प्रदर्शन कर 5 स्टार रेटिंग से लैस हो गई है. इस कार को Bharat NCAP की तरफ से 5 स्टार रेटिंग दी गई है. यानी कि ये कार भी सुरक्षा के लिहाज से खरीदी जा सकती है. बता दें कि Global NCAP की तरह भारत एनकैप भी कार को सेफ्टी रेटिंग देती है. अबतक संस्था की ओर से कई सारे मॉडल को 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है.
Hyundai Tuscon को मिली 5 स्टार रेटिंग
भारत एनकैप की ओर से इस कार का एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 5 स्टार रेटिंग मिलती है. इस कार ने एडल्ट प्रोटेक्शन में 32 में से 30.84 प्वाइंट्स मिले हैं. इसके अलावा एडल्ट प्रोटेक्शन में 49 में से 41 प्वाइंट्स बताए हैं.
Hyundai Tuscon के सेफ्टी फीचर्स
इस कार में सेफ्टी के लिहाज से शानदार फीचर्स दिए गए हैं. इस कार में 6 एयरबैग्स, EBD के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट्स, हिल डिसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ISOFIX और ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए हैं.
Bharat NCAP ने इन कार को दी 5 स्टार
- Mahindra XUV400 EV
- Mahindra 3XO
- Mahindra Thar Roxx
- Tata Curvv/Tata Curvv.ev
- Tata Nexon/Tata Nexon.ev
- Tata Punch.ev
- Tata Safari/Harrier