नई Hyundai Santro पर चल रही है 4 महीने की वेटिंग, 1 महीने के भीतर हुई 30,000 से ज्यादा बुकिंग
Hyundai Santro की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अपनी लॉन्च के एक महीने के भीतर ही इस एंट्री लेवल हैचबैक के लिए 30,000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है.
नई लॉन्च हुई Hyundai Santro की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अपनी लॉन्च के एक महीने के भीतर ही इस एंट्री लेवल हैचबैक के लिए 30,000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है. इतना ही नहीं अगर आप इस कार की बुकिंग आज करवाते हैं तो आपको 4 महीने तक का इंतजार करना होगा. वेटिंग पीरियड नई Hyundai Santro के कलर और वेरिएंट पर निर्भर करता है. डिमांड को देखते हुए कंपनी ने भी Hyundai Santro का प्रोडक्शन बढ़ाने का निर्णय किया है. सेल्स टार्गेट भी बढ़ाकर 10,000 यूनिट प्रति महीने कर दिया गया है.
नई Hyundai Santro ने लिखी बिक्री की कामयाबी का दास्तान
वेब पोर्टल CarAndBike.Com ने अपनी रिपोर्ट में हुंडई इंडिया के सीनियर जनरल मैनेजर और मार्केटिंग हेड पुनीत आनंद के हवाले से बताया है कि त्योहारी सीजन में जहां पूरे कार उद्योग का बिजनेस सुस्त रहा वहीं नई Santro ने बिक्री के मामले में जबरदस्त कामयाबी हासिल की है. डिमांड के हिसाब से सप्लाई बढ़ाने के लिए कंपनी पर प्रोडक्शन बढ़ाने का दबाव है. लिर और वेरिएंट के हिसाब से Santro की 4 महीने की वेटिंग पीरियड घटाने का यही एक उपाय है. अब बिक्री का लक्ष्य भी 10,000 यूनिट प्रति महीने हो गया है जो पिछले महीने 8,500 यूनिट प्रति महीने था.
वीडियो में देखें नई Hyundai Santro की लॉन्चिंग
Hyundai Santro की शुरुआती कीमत है 3.89 लाख रुपये
दिल्ली में नई Hyundai Santro की एक्स-शोरूम कीमत 3.89 लाख रुपये है. इसके टॉप मॉडल की कीमत 5.45 लाख रुपये है. नई Santro को 5 वेरिएंट्स - डी-लाइट, इरा, मैग्ना, स्पोर्ट्स और एस्टा में उपलब्ध कराया गया है. शुरुआती 3 वेरिएंट्स में CNG का ऑप्शन भी उपलब्ध है. वहीं टॉप 2 मॉडल में AMT गियरबॉक्स दिया गया है.