Hyundai IONIQ 5 Recall: Hyundai की दमदार और लग्जरी इलेक्ट्रिक कार IONIQ 5 की कुछ यूनिट्स को कंपनी ने वापस बुलाया है. किसी टेक्निकल कारणवश कंपनी ने इन कार को शोरूम में वापस बुलाया है. ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ह्युंदै मोटर इंडिया एकीकृत चार्जिंग नियंत्रण इकाई (इंटीग्रेटेड चार्जिंग कंट्रोल यूनिट) में समस्या के कारण अपने इलेक्ट्रिक मॉडल आयोनिक 5 की 1,744 इकाइयों को वापस बुला रही है. उद्योग संगठन सियाम से मिली जानकारी के अनुसार इन इकाइयों में यह समस्या आई है. 

इन तारीख के बीच बनी यूनिट्स बुलाईं वापस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सियाम की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कंपनी इसको ठीक करने के लिए 21 जुलाई 2022 से 30 अप्रैल 2024 के बीच निर्मित इकाइयों को वापस बुला रही है. इसमें कहा गया कि कि वह इन इकाइयों को एकीकृत चार्जिंग नियंत्रण इकाई में संभावित समस्या के कारण वापस बुला रही है, जिससे 12V बैटरी ‘डिस्चार्ज’ (खत्म) हो सकती है. 

ग्राहकों को नहीं देने होंगे पैसे

संपर्क करने पर ह्युंदै कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि हुंदै मोटर इंडिया में ग्राहकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. आयोनिक 5 को वापस मंगाना, प्रभावित वाहनों में एकीकृत चार्जिंग नियंत्रण इकाई (आईसीसीयू) का निरीक्षण और उन्नयन करने के लिए एक सक्रिय कदम है. इसका ग्राहकों पर कोई खर्च नहीं आएगा. प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी के समर्पित दल वाहन मालिकों के संपर्क में रहेंगे और इस संबंध में उनका मार्गदर्शन करेंगे. आयोनिक 5 की कीमत 46.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. 

Hyundai IONIQ 5 की स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, ये कार सिंगल चार्ज पर 631 किलोमीटर की रेंज देती है. ये रेंज ARAI के मुताबिक है. इस कार को 2022 कार ऑफ द ईयर का भी अवॉर्ड मिला है. इसके अलावा वर्ल्ड कार डिजाइन ऑफ द ईयर और वर्ल्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल ऑफ द ईयर का भी खिताब मिला है. 

इस इलेक्ट्रिक कार के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस कार में 72.6 kwh की लिक्विड कूल्ड लिथियम आयन बैटरी दी गई है. ये बैटरी 160 किलोवॉट की मैक्सिमम पावर और 350 nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. इस कार में सिंगल स्पीड रिडक्शन गियर दिया है.