Hyundai Upcoming Car in India: देश की दिग्गज कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Hyundai India इस साल कुछ नए धमाके करने जा रही है. इस साल कार मेकर कंपनी कुछ नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने जा रही है. इसमें एक इलेक्ट्रिक व्हीकल भी शामिल है. बता दें कि कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार Hyundai Creta रही है. क्रेटा लोगों को इतनी पसंद आई है कि जनवरी 2024 में लॉन्च करने के 4 महीने के भीतर ही कार को 1 लाख से ज्यादा लोगों की बुकिंग मिल गई थीं. देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में क्रेटा का नाम भी शामिल है. अब ये कंपनी इस साल 3 और नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने जा रही है, इसमें क्रेटा का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी शामिल हैं. 

Hyundai Tucson Facelift

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने साल 2023 में ग्राहकों के लिए Hyundai Tucson को लॉन्च किया था और अब ऐसा माना जा रहा है कि ये कार दोबारा फेसलिफ्ट वर्जन के साथ मार्केट में लॉन्च हो सकती है. कार में कुछ कॉस्मैटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसमें नई फ्रंट ग्रिल और लाइटिंग पैटर्न के अलावा नई स्किड प्लेट, नए एलॉय व्हील्स समेत कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. 

इसके अलावा कार के इंटीरियर में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. कार के इंटीरियर में कंपनी पैनारॉमिक सनरूफ, 12.3 इंच का इन्फोटेन्मेंट सिस्टम और 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया जा सकता है. 

Hyundai Alcazar Facelift

Hyundai की ओर से एक और कार के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया जा सकता है. कार का नाम है Hyundai Alcazar. ये कार 7 सीटर कैपिसिटी के साथ आती है. ऐसा बताया जा रहा है कि कंपनी इस कार का भी फेसलिफ्ट वर्जन लेकर आ रही है. कार में कई सारे फीचर्स और बदलाव देखने को मिल सकते हैं. 

इस साल फेस्टिव सीजन शुरू होने के दौरान इस कार के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया जा सकता है. इस कार में सुरक्षा के लिहाज से Level 2 ADAS फीचर मिल सकता है. इसके अलावा कार के डीजल इंजन ऑप्शन में भी कार को पेश किया जा सकता है. 

Hyundai Creta EV

कंपनी ने हाल ही में क्रेटा का फेसलिफ्ट वर्जन पेश किया था. अब कंपनी इस कार के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. बता दें कि टेस्टिंग के दौरान कई बार इस कार को देखा जा चुका है. ऐसा माना जा रहा है कि क्रेटा ईवी सिंगल चार्ज पर 500 किमी की रेंज दे सकती है.