Hyundai के प्लांट में शुरू हुआ काम, पहले दिन में बना डालीं इतनी कार
कंपनी ने पहले ही दिन 200 कार तैयार कर दीं. इसके अलावा कंपनी ने कुछ डीलर भी खोलन का प्लान तैयार किया है.
ह्युंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) के चेन्नई स्थित अपने प्लांट में कार बनाने का काम शुरू कर दिया है. कंपनी ने पहले ही दिन 200 कार तैयार कर दीं. इसके अलावा कंपनी ने कुछ डीलर भी खोलन का प्लान तैयार किया है.
Hyundai ने श्रीपेरम्बदूर (Sriperumbudur) प्लांट में काम फिर से शुरू कर दिया है. कंपनी ने बताया कि प्लांट में काम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) और सैनिटाइजेशन के नियमों का पूरा पालन किया जा रहा है.
Hyundai ने हाल ही में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म 'Click to buy' शुरू किया है. इस प्लेटफॉर्म पर आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं. ऑनलाइन कारों की खरीद पर कंपनी कुछ डिस्काउंट भी दे रही है.
ऑनलाइन खरीद पर डिस्काउंट
अगर आप ह्युंडई को कार ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो आपको कंपनी की वेबसाइट hyundai.co.in पर विजिट करना होगा. यहां आपको 'Click to buy'ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करने पर आपके सामने आपके राज्य और शहर की जानकारी मांगी जाएगी. राज्य और शहर की जानकारी दर्ज करने के बाद आपके सामने Hatchback, Sedan, SUV गाड़ियों को ऑप्शन नजर आएंगे.
माना आपने Hyundai Santro पर क्लिक किया. तो आपके सामने सेंट्रो को तमाम मॉडल्स खुल जाएंगे. वेबसाइट पर Hyundai Santro की एक्स-शो रूम कीमत 4.57 लाख रुपये दिखाई गई है. बुकिंग अमाउंट 10,000 रुपये दिखाया गया है. इस कार पर कंपनी 30,000 रुपये का डिस्कांट दे रही है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
Grand i10 Nios लॉन्च की
इस बीच Hyundai ने लॉकडाउन के दौरान अपनी Grand i10 Nios का नया वर्जन लॉन्च किया है. Grand i10 Nios कार को BS-VI डीजल वर्जन के साथ लॉन्च किया गया है. कंपनी अप्रैल में इसका CNG वैरिएंट पेश कर चुकी है. कंपनी ने Grand i10 Nios को बीते साल उतारा था. उसमें पेट्रोल वर्जन में दो इंजल विकल्प दिए गए थे जबकि डीजल में एक ही विकल्प था. पेट्रोल इंजन मॉडल BS VI एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से हैं.
जानें क्या है कीमत
Grand i10 Nios BSVI डीजल के अलग-अलग वैरिएंट्स में Magna की कीमत 6.75 लाख एक्स शोरूम दिल्ली है. जबकि Grand i10 Nios Sportz AMT: 7.90 लाख रुपए और Grand i10 Nios Asta 8.04 लाख रुपए एक्स शोरूम है.