Coronavirus: कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के बीच दक्षिण कोरिया की ऑटो कंपनी हुंदई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India Limited) को उम्मीद की किरण दिख रही है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि ऑटो मार्केट (Auto Market)में सुस्ती के बीच इस महामारी की वजह से लोग आने-जाने के लिए खुद की गाड़ियों को तरजीह देना चाहेंगे. ऐसे में ऑटो मार्केट के लिए उम्मीद बढ़ी है. कंपनी अपने वाहनों की ऑनलाइन बिक्री बढ़ाने की भी तैयारी कर रही है. कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई हुंदई मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) की राष्ट्रीय स्तर पर ‘क्लिक टू बाय’ कार्यक्रम शुरू करने की है. पिछले महीने ऑटो एक्सपो के दौरान इसे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में पायलट आधार पर शुरू किया गया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कार्यक्रम के जरिये उपभोक्ताओं को वाहन खरीदने के लिए भीड़भाड़ वाली डीलरशिप पर जाने की जरूरत नहीं होगी. कोरोनावायरस से बचाव के लिए कंपनी ने कई आंतरिक उपाय किए हैं. इसमे चेन्नई कारखाने और कार्यालय के कर्मचारियों और वहां आने वाले का रोजाना ‘टेम्परेचर’ लेना, विदेश यात्रा पर रोक लगाना शामिल है. इसके अलावा कंपनी ने सिर्फ महत्वपूर्ण कारोबारी कामकाज के लिए घरेलू यात्रा की अनुमति दी है.

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस एस किम ने कहा कि कोरोनावायरस के फैलने से यात्रा, पर्यटन और अन्य विनिर्माण क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. पीटीआई की खबर के मुताबिक, अर्थव्यवस्था में सुस्ती की वजह से ग्राहकों की धारणा पहले से कमजोर है. उन्होंने कहा कि इसी के साथ वाहन विनिर्माताओं की दृष्टि से कुछ सकारात्मकता भी है. किम ने कहा कि आज हर कोई सुरक्षित स्थान चाहता है, समाज से दूरी चाहता है. घर पहला सुरक्षित स्थान है और कार संभवत: दूसरा सबसे अधिक सुरक्षित स्थान है.

किम ने कहा, ‘‘हमने अपने सहयोगियों से सुना है कि जो लोग हाल तक कार नहीं खरीदना चाहते थे, उनका मन बदल रहा है. वे लोग सड़क पर अपने अलग वाहन में रहना चाहते हैं. यह पूछे जाने पर कि कंपनी उन ग्राहकों की चिंता कैसे दूर करेगी जो भीड़भाड़ वाले शोरूम में नहीं आना चाहते, किम ने कहा कि हमने पहले ही अपने डीलरों को साफ सफाई को लेकर परामर्श जारी कर दिया है. उनसे कहा गया है कि वे ग्राहकों से कम से कम पांच मीटर की दूरी से बात करें, जिससे वे सुरक्षित महसूस कर सकें.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

उन्होंने कहा कि इसके साथ हुंदै अपने डिजिटल बिक्री चैनल ‘क्लिक टू बाय’ को बढ़ा रही है. इसके जरिये कार खरीदने की समूची प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी. इसमें शोध से लेकर टेस्ट ड्राइव, फाइनेंस, बीमा और डिलिवरी सभी शामिल हैं. यह पूछे जाने पर कि यह कब तक तैयार होगा, किम ने कहा कि दिल्ली क्षेत्र में इसका पायलट परीक्षण हो चुका है. अगले कुछ सप्ताह में यह राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध होगा.