Hyundai Inster Launched Globally: साउथ कोरियाई ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ह्युंदै ने ग्लोबल स्तर पर एक नई माइक्रो सब कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) को अनवील कर दिया है. हालांकि ये कार अभी ग्लोबल स्तर पर अनवील हुई लेकिन भारत कब तक आएगी, इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. लेकिन ये कार कोरिया के बुसान इंटरनेशनल मोटर (Busan International Motor Show) शो 2024 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनवील हुई है. ये शो 27 जून से 7 जुलाई 2024 तक जारी रहेगा. ये कार कंपनी की सबसे छोटी कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार होने वाली है. 

सिंगल चार्ज पर 355 km की रेंज 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी इस कार को अर्बन ईवी का नाम दे रही है. इस कार में कंपनी ने कई सारे फीचर्स दिए हैं. कार में LED DRLs दिए गए हैं. इसके अलावा रनिंग लाइट सेग्नेचर और पिक्सल ग्राफिक डिजाइन मिलता है. ये कार 10-80 फीसदी चार्ज होने में 30 मिनट यानी आधे घंटे का समय लेती है. ये कार सिंगल चार्ज पर 355 किमी की रेंज का दावा करती है. 

इन शब्दों से लिया गया है नाम

कंपनी ने कार का नाम Intimate और Innovative शब्दों से लिया है. ये कार मौजूदा कैस्पर प्लेटफॉर्म पर मैन्युफैक्चर्ड हो सकती है. क्योंकि कंपनी ने Hyundai Inster ने ICE समकक्ष (कैस्पर) से गोल हेडलाइट्स जैसे फीचर्स लिए हैं. 

कार में मिलेंगे ये सारे फीचर्स

कार में डुअल टोन एक्सटीरियर, 15 इंच के एलॉय व्हील्स, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, 10.25 इंच का डिजिटल इन्फोटेन्मेंट सिस्टम, वायरलैस चार्जिंग, 50-50 स्प्लिट सीट्स, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, थ्री स्पॉक मल्टी फंक्शन स्टेयरिंग, क्रूज कंट्रोल समेत कई फीचर्स मिलते हैं. 

Hyundai Inster में बैटरी और मोटर

कंपनी ने कार में 42 kwh और 49 kwh के बैटरी पैक का ऑप्शन दिया है. कार में सिंगल चार्ज पर 355 किमी की रेंज मिलती है. कार में एक ही मोटर दी गई है, जो 97 और 115 पीएस की मैक्सिमम पावर और 147 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है.