देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी ह्युंडई ने आई10 सीरीज में थर्ड जेनरेशन की कार GRAND i10 Nios पेश किया है. अगर आपको कार खरीदनी है और आप इस कन्फ्यूजन में हैं कि GRAND i10 Nios खरीदूं या SWIFT तो इसका फैसला आप दोनों कारों की मोटी बातों की तुलना करके ही फैसला ले सकते हैं. हां, इंटीरियर में दोनों में जो अंतर है, वह कस्टमर की अपनी पसंद पर भी निर्भर करेगा. हम यहां दोनों कारों की मुख्य बातों पर विश्लेषण करते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुरुआती कीमत 

अगर नई कार GRAND i10 Nios की बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम (दिल्ली) कीमत 4.99 लाख रुपये है. इसी तरह मारुति SWIFT की शुरुआती एक्स-शोरूम (दिल्ली) कीमत 5.14 लाख रुपये है.

इंजन

GRAND i10 Nios  का इंजन

पेट्रोल इंजन - 1197सीसी, मैक्सिमम पावर - 83ps@6000rpm

डीजल इंजन - 1186सीसी, मैक्सिमम पावर - 75ps@4000rpm

SWIFT का इंजन

1197सीसी, मैक्सिमम पावर - 81.7ps@6000rpm

माइलेज

GRAND i10 Nios की माइलेज 

पेट्रोल इंजन वाली कार का माइलेज - 20.7 किलोमीटर प्रति लीटर

डीजल इंजन वाली कार का माइलेज - 26.2 किलोमीटर प्रति लीटर

SWIFT की माइलेज 

पेट्रोल इंजन वाली कार का माइलेज - 21.21 किलोमीटर प्रति लीटर

डीजल इंजन वाली कार का माइलेज - 28.40 किलोमीटर प्रति लीटर

फ्यूल टैंक कैपिसिटी

दोनों कारों में 37 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक है

कार की लंबाई

GRAND i10 Nios की कुल मिलाकर लंबाई - लंबाई 3805mm है

SWIFT की कुल मिलाकर लंबाई - 3840 mm है

GRAND i10 Nios में है खास

  • कार में 13.46 सेंटीमीटर का डिजिटल स्पीडोमीटर है
  • वायरलेस चार्जिंग सिस्टम मौजूद है
  • कार कार्बन उत्सर्जन मानक बीएस-6 तकनीक पर आधारित है
  • कंपनी ने इस कार के 10 अलग-अलग वेरिएंट पेश किए हैं
  • ड्राइवर के लिए रीयर व्यू मॉनिटर और कार पार्किंग कैमरा है
  • रीयर एसी वेंट है
  • पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप से लैस स्मार्ट की है
  • कार में शानदार इन्फोटेनमेंट सिस्टम मौजूद है जो मोबाइल फोन से कनेक्ट किया जा सकता है.
  • 20.25 सेंटीमीटर स्क्रीन वाला यह इन्फोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले दोनों से ऑपरेट होता है
  • सुरक्षा के लिहाज से डुअल एयरबैग लगे हैं

SWIFT में है खास

  • इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग लगे हैं
  • इसमें हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम लगा है
  • रिवर्स पार्किंग सेंसर लगे है
  • सीट बेल्ट रिमाइंडर और बजर लगे हैं
  • बाहर का तापमान कितना है जान सकते हैं
  • क्रोम इनसाइड डोर हैंडल हैं