Hyundai Exter: ये साल ऑटो इंडस्ट्री के लिए धमाकेदार साबित होने वाला है. हाल ही में टाटा मोटर्स (tata motors) ने अपनी पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz iCNG को लॉन्च किया, जिसका सभी ने बेसब्री से इंतजार किया. इसके अलावा Honda की Elevate भी जून के महीने में लॉन्च होने वाली है. इसके अलावा Hyundai Extrer भी लॉन्च की लाइन में है लेकिन इसकी लॉन्चिंग डेट को लेकर अभी तक खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन कंपनी धीरे-धीरे अपनी कार और कार के फीचर्स को लेकर नए-नए अपडेट्स जारी कर रही है. हाल ही में कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से जानकारी दी है कि Hyundai Exter में छोटी साइज की इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलने वाली है. इसके अलावा कंपनी में एक और दमदार फीचर मिलने वाला है और वो है डुअल कैमरा के साथ डैशकैम. 

Hyundai Exter में मिलेंगे ये 2 बड़े फीचर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया. पोस्ट में बताया है कि Hyundai Exter में 2 दमदार फीचर्स और मिलने वाले हैं. एक तो इसमें छोटे साइज की इलेक्ट्रिक सनरूफ दी जाएगी, जो कि वॉयस कमांड पर चलेगी. इसके अलावा Hyundai Exter में डुअल कैमरा डैशकैम भी दिया जा रहा है, जो सेल्फी लेने में काम आएगा. 

Honda City और Amaze होने जा रही महंगी, अगले महीने से इतनी बढ़ जाएंगी कीमतें

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें