Hyundai Exter में मिलेंगे 6 एयरबैग्स और 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स, 5 ट्रिम ऑप्शन में होगी लॉन्च
Hyundai Exter Safety Features: Hyundai Exter कंपनी की एंट्री लेवल SUV है. कार बाजार में इन दोनों ही कार का क्रेज बना हुआ है और कंपनी भी इस मौके का पूरा फायदा उठा रही हैं. इन दोनों ही कार को लेकर कंपनियां कुछ ना कुछ अपडेट कर रही हैं.
Hyundai Exter Safety Features: इस साल कार बाजार में बवाल मचने वाला है. एक तरफ Honda की Elevate लॉन्च होने वाली है, जो एक कॉम्पैक्ट कार है और दूसरी तरफ Hyundai की Exter भी लॉन्च होने के लिए लाइन में लगी है. Hyundai Exter कंपनी की एंट्री लेवल SUV है. कार बाजार में इन दोनों ही कार का क्रेज बना हुआ है और कंपनी भी इस मौके का पूरा फायदा उठा रही हैं. इन दोनों ही कार को लेकर कंपनियां कुछ ना कुछ अपडेट कर रही हैं. हाल ही में कंपनी ने Hyundai Exter के लिए बुकिंग को शुरू कर दिया था और अब कंपनी ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है कि इस कार में 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे.
कंपनी का ऐलान, मिलेंगे 6 एयरबैग्स
कंपनी ने आज (16 मई) अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस कार में मिलने वाले फीचर्स की जानकारी दी. कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल से बताया कि इस कार में 6 एयरबैग्स (6 Airbags) मिलेंगे और 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, ये भारत की पहली सब 4-मीटर SUV है, जिसमें 6 एयरबैग्स दिए जाएंगे. कंपनी ने ड्राइवर, पैसेंजर, कर्टन और साइड्स के लिए एयरबैग्स दिए हैं.
Maruti WagonR ने रचा इतिहास! 1999 से लेकर अबतक बिकीं 30 लाख यूनिट्स, जानिए ऐसा क्या है इसमें खासHyundai Exter के वेरिएंट्स
कंपनी ने जानकारी दी है कि ये कार 5 ट्रिम ऑप्शन के साथ आएगी. इसमें EX, S, SX, SX(O) और SX(O) कनेक्ट शामिल है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस कार की कीमत से खुलासा नहीं किया है. बता दें कि ये कार इसी साल जून में या जून महीने के बाद लॉन्च हो सकती है.
ये भी पढ़ें: MG Comet EV की करा ली है बुकिंग? इस तारीख से शुरू हो रही है डिलिवरी, ₹519 में देगी 1000km की रेंज
Hyundai Exter का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो फ्रंट में स्लीक ग्रिल है. H-आकार के एलई़डी डीआरएल मिलते हैं. बता दें कि ये डीआरएल ही टर्न इंडिकेटर्स के तौर पर काम करते हैं. हेडलैम्प्स को बम्पर पर पोजिशन किया गया है और इसमें मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील, रूफ माउंटेड स्पॉइलर और कनेक्टेड एलईडी टेललैम्पस दिए गए हैं. इसमें मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील, रूफ माउंटेड स्पॉइलर दिए गए हैं. इसके अलावा कार में फ्लोटिंग रूफ डिजाइन दिया गया है, जो पैरामेटिक डिजाइन सी पिलर गार्निश और स्पोर्टी ब्रिज टाइप रूफ रेल्स से सजाया गया है. कंपनी इस मॉडल की कीमत को 6 लाख और 10 लाख रुपए के बीच रख सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें