Hyundai Creta Facelift की पहली झलक आई सामने; एक्सटीरियर और इंटीरियर में हुए ये बदलाव
Hyundai Creta Facelift Bookings Open: Hyundai अपनी बेस्ट सेलिंग कार Creta का फेसलिफ्ट वर्जन लेकर आ रही है. बता दें कि कंपनी 16 जनवरी 2023 को Creta Facelift वर्जन को लॉन्च करने वाली है.
Hyundai Creta Facelift Bookings Open: देश में सेल्स के मामले में दूसरे नंबर पर रही ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Hyundai नए साल पर ग्राहकों को नया गिफ्ट दे रही है. Hyundai अपनी बेस्ट सेलिंग कार Creta का फेसलिफ्ट वर्जन लेकर आ रही है. बता दें कि कंपनी 16 जनवरी 2023 को Creta Facelift वर्जन को लॉन्च करने वाली है. लॉन्च से पहले कंपनी ने Creta Facelift का एक्सटीरियर और इंटीरियर की झलक पेश कर दी है. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है और नई Creta की कुछ फोटो शेयर की हैं. बता दें कि ये मौजूदा Creta का ही अपडेटेड वर्जन होगी. ऐसे में संभावना यही है कि कंपनी इसके पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं करेगी.
Hyundai Creta Facelift में क्या बदलेगा?
कंपनी ने नई क्रेटा के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ खास बदलाव किया है. कंपनी नई कार में नए डिजाइन के साथ पेश करेगी. नई Creta में स्पेशियस केबिन और प्रीमियम इंटीरियर देखने को मिलेगा. नई क्रेटा में ज्यादा टेक्नोलॉजी के फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा सेफ्टी के लिहाज से भी कार में काफी फोकस दिया गया है.
Experience the ultimate and undisputed with the #NewHyundaiCRETA– which exudes a bolder stance and a head-turning design. Get ready to turn heads!
— Hyundai India (@HyundaiIndia) January 2, 2024
Book yours now.
Know more: https://t.co/gx5ChRzaaP #Hyundai #HyundaiIndia #UndisputedCRETA #UltimateCRETA #CRETASUV #ILoveHyundai pic.twitter.com/2aFGmrJl15
7 वेरिएंट्स में मिलेगी Hyundai Creta Facelift
कंपनी इस नई कार को 7 वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी. इसमें E, EX, S, S(O), SX, SX Tech, SX (O) जैसे वेरिएंट्स शामिल हैं. ये कार 6 मोनोटॉन और 1 डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ मिलेगा. कंपनी ने इस कार की बुकिंग खोल दी है.
₹25000 की अमाउंट से बुक कराएं
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कार को 25000 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ बुक करा सकते हैं. इस कार को Hyundai की किसी डिलरशिप या शोरूम से बुक करा सकते हैं. बता दें कि मिड साइज SUV सेगमेंट में Hyundai Creta पिछले 8 साल से लगातार बेस्ट सेलिंग कार बनी हुई है.
Hyundai Creta Facelift में मिलेगा ये नया
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, नई Creta के फ्रंट लुक में बदलाव किया गया है. नई क्रेटा में Radiato Grill मिलेगा. साथ में LED DRLs और Quad beam LED हेडलैम्प्स मिलेंगे. इंटीरियर की बात करें तो इस कार के इंटीरियर में एडवांस हाई टेक फीचर्स मिलेंगे.
इंजन की बात करें तो इस कार में 1.5 लीटर Kappa Turbo GDi पेट्रोल, 1.5 लीटर का MPi Petrol और 1.5 लीटर का डीजल इंजन ऑप्शन मिलेगा. नई क्रेटा में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा. सेफ्टी के लिहाज से भी क्रेटा में काफी कुछ नए फीचर्स मिलेंगे.
04:53 PM IST