9 लाख लोगों को पसंद आई Hyundai Creta; कल उठेगा इसके फेसलिफ्ट से पर्दा, जानें क्या-क्या मिलेगा
Hyundai Creta Facelift 2024: कंपनी ने इस कार की बुकिंग्स लेनी शुरू कर दी हैं. 21000 रुपए की टोकन मनी के साथ इस कार को बुक कर सकते हैं. हालांकि इस कार के फीचर्स और कीमत की आधिकारिक जानकारी 16 जनवरी को मिलेगी.
Hyundai Creta Facelift 2024: 16 जनवरी को ह्युंदै की दमदार एसयूवी क्रेटा के फेसलिफ्ट वर्जन से पर्दा उठेगा. कंपनी ने बीते कई दिनों से इस कार के फीचर्स की जानकारी दे रही है. हाल ही में कंपनी ने दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के साथ कुछ फोटो डाली थी, जिसमें Hyundai Creta Facelift के इंटीरियर और एक्सटीरियर की जानकारी मिली थी. कंपनी ने हाल ही में जानकारी दी थी कि मौजूदा क्रेटा को 9 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया. अब बारी इस कार के फेसलिफ्ट वर्जन की है. कल यानी मंगलवार को 2024 Hyundai Creta Facelift से पर्दा उठेगा और हो सकता है कि कंपनी इस कार की कीमत से भी पर्दा उठा दे.
कंपनी ने शुरू कर दी Bookings
बता दें कि कंपनी ने इस कार की बुकिंग्स लेनी शुरू कर दी हैं. 21000 रुपए की टोकन मनी के साथ इस कार को बुक कर सकते हैं. हालांकि इस कार के फीचर्स और कीमत की आधिकारिक जानकारी 16 जनवरी को मिलेगी. कंपनी का कहना है कि इस बार नई क्रेटा में प्रीमियम इंटीरियर दिया गया है.
#Hyundai CRETA - 9 lakh+ already on Indian roads!
— Hyundai India (@HyundaiIndia) January 13, 2024
It’s time to experience the ultimate and undisputed with the new Hyundai CRETA. Save the date – Jan 16th.
Know more: https://t.co/NKD4qyhdlD#HyundaiIndia #UndisputedCRETA #UltimateCRETA #NewHyundaiCRETA #CRETASUV #ILoveHyundai pic.twitter.com/Yyi2beUGDs
New Creta 2024 में नए रेडिएटर ग्रिल और अपराइड हुड डिजाइन देखने को मिलेगा. नई क्रेटा में LED Lamps और DRLs मिलेंगे. इसके अलावा Quad beam LED हेडलाइट्स देखने को मिलेगी. इसके अलावा कार में Level 2 ADAS सिस्टम मिलता है. 19 Hyundai Smartsense मिलते हैं. इसके अलावा 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. कंपनी इस कार में 36 स्टैंडर्ड फीचर्स दे रही है. इसमें 6 एयरबैग्स, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल समेत कई फीचर्स हैं, जो सभी वेरिएंट्स में मिलेंगे.
2024 Hyundai Creta के कितने वेरिएंट्स
TRENDING NOW
कंपनी ने बताया कि इस कार के कुल 7 वेरिएंट्स मिलेंगे. जो 6 मोनोटोन कलर ऑप्शन के साथ आएंगे. बता दें कि ह्युंदै क्रेटा को सबसे पहले जुलाई 2015 में लॉन्च किया गया था. लगातार 8 साल से मिडसाइज एसयूवी में बेस्ट सेलिंग कार मानी जाती है. ये कार 3 इंजन ऑप्शन के साथ आएगी.
इस कार में 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर का पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन ऑप्शन मिलता है. नई Hyundai Creta में 4 ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलेंगे. इसमें 6-स्पीड मैनुअल, IVT (Intelligent Variable Transmission), 7-speed DCT (Dual Clutch Transmission) और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल हैं.
10:06 AM IST