Hyundai Creta Facelift 2024: 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ आ रही है नई क्रेटा, कंपनी ने बता दिए नए अपडेट्स
Hyundai Creta Facelift 2024: कंपनी ने हाल ही में इसकी बुकिंग विंडो को खोल दिया था. इस कार को 25000 रुपए की टोकन मनी से बुक कर सकते हैं. बता दें कि ये कार 16 जनवरी 2024 को लॉन्च होगी.
Hyundai Creta Facelift 2024: देश की सबसे ज्यादा सेलिंग मिड साइज़ एसयूवी (Mid-Size SUV) Hyundai Creta का फेसलिफ्ट वर्जन इसी महीने लॉन्च होने वाला है. लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने नई क्रेटा (New Creta) को लेकर कई सारी अपडेट्स जारी कर दिए हैं. कंपनी ने हाल ही में इसकी बुकिंग विंडो को खोल दिया था. इस कार को 25000 रुपए की टोकन मनी से बुक कर सकते हैं. बता दें कि ये कार 16 जनवरी 2024 को लॉन्च होगी. लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने इस कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर के बारे में भी खुलासा कर दिया है. अब कंपनी ने कार में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स और इंटीरियर की और जानकारी दे दी है.
Hyundai Creta Facelift 2024 में मिलेंगे 70+ सेफ्टी फीचर्स
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस कार में 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे. इसमें 36 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स भी शामिल हैं. कंपनी ने बताया कि नई क्रेटा में ग्राहकों ADAS Level 2 मिलने वाला है. इसके अलावा कार में Surround view monitor (SVM), Blind spot view monitor (BVM), Dual Zone Automatic Temperature control जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सबसे खास बात ये है कि नई क्रेटा में ग्राहकों को ऑन बोर्ड म्यूजिक स्ट्रीमिंग मिलेगी. इसके लिए कंपनी JioSaavn app का सपोर्ट दे रही है. हालांकि ग्राहकों को 1 साल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. बता दें कि ये पहली बार ये है कि कंपनी अपनी किसी कार में ऑन बोर्ड म्यूजिक स्ट्रीमिंग का ऑप्शन दे रही है.
New Creta 2024 में वेंटिलेटेड सीट्स समेत बहुत कुछ
बता दें कि नई क्रेटा के टॉप एंड में पैनारॉमिक सनरूफ, 8 वे पावर ड्राइवर सीट और फ्रंट की सीट वेंटिलेटेड मिलेंगी. इसके अलावा कार के इंटीरियर की बात करें तो इस कार में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाला है. इस सिस्टम में इन बिल्ट नेविगेशन, ब्लूलिंक कनेक्टिविटी और दूसरे कई फीचर्स मिलेंगे.
इसके अलावा नई वाली क्रेटा में 6 एयरबैग्स, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल समेत कई फीचर्स मिल रहे हैं. इसके अलावा BOSE के 8 प्रीमियम साउंड स्पीकर मिलते हैं. कंपनी ने बताया है कि नेक्स्ट जेन इनोवेशन फीचर्स मिलने वाले हैं.
12:39 PM IST