Hyundai Creta EV में मिलेगा ज्यादा स्पेस और कंफर्ट; कंपनी ने बता दिया इंटीरियर कैसा होगा?
कंपनी ने बताया कि इस कार में वाइब्रेंट इंटीरियर, प्रीमियम डिजाइन और एक्ससाइटिंग फीचर्स मिलने वाले हैं. कंपनी क्रेटा इलेक्ट्रिक में शानदार इंटीरियर दे रही है और इसकी झलक भी कंपनी ने पेश की है. इस कार के इंटीरियर में कई सारे दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं, जिसकी डीटेल इस खबर में ले सकते हैं.
Hyundai की ओर से बहुत जल्द क्रेटा ईवी को लॉन्च किया जाने वाला है. 17 जनवरी को Hyundai Creta EV को लॉन्च किया जाना है और इससे पहले कंपनी इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर की जानकारी साझा कर रही है. कंपनी ने गुरुवार के दिन इस कार के इंटीरियर से पर्दा उठाया है. इस कार में काफी स्पेसियस इंटीरियर मिलेगा. साथ में कटिंग एज टेक्नोलॉजी भी मिलेगी. कंपनी ने बताया कि इस कार में वाइब्रेंट इंटीरियर, प्रीमियम डिजाइन और एक्ससाइटिंग फीचर्स मिलने वाले हैं. कंपनी क्रेटा इलेक्ट्रिक में शानदार इंटीरियर दे रही है और इसकी झलक भी कंपनी ने पेश की है. इस कार के इंटीरियर में कई सारे दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं, जिसकी डीटेल इस खबर में ले सकते हैं.
Hyundai Creta EV interior
इंटीरियर की बात करें तो इस कार में डुअल टोन इंटीरियर मिलता है. इसके अलावा फ्लोटिंग कंसोल मिलता है. कार में 10.25 इंच का डुअल इन्फोटेन्मेंट और डिजिटल कलस्टर स्क्रीन दी गई है. इसके अलावा कार में ईवी यूनीक मॉडर्न थ्री स्पॉक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा. वहीं टच एनेबल्ड क्लाइमेट कंट्रोल मिलेगा.
स्पेस और कंफर्ट का रखा ख्याल
क्रेटा इलेक्ट्रिक में लंबा व्हीलबेस दिया गया है. इस कार में 2610 एमएम का व्हील बेस मिलता है. ताकि ज्यादा इंटीरियर स्पेस मिल सकता है. कार में काफी ज्यादा लेग रूम, नी रूम, हेड रूम और शोल्डर रूम मिलता है. कार में स्ट्रैट रूफलाइन मिलती है. कार में इको फ्रेंडली सीट्स दी गई हैं. इसमें रिसाइकल्ड प्लास्टिक जैसे मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है.
फ्रंट सीट को 8 तरीके से एडजस्ट कर सकते हैं. साथ में ड्राइवर मेमोरी सीट का सपोर्ट मिलता है. इससे बार-बार सीट एडजस्ट करने की झंझट खत्म होती है. इसके अलावा कार के फ्रंट में 22 लीटर का स्पेस मिलता है. साथ में 433 लीटर का बूटस्पेस दिया गया है, जो एक लंबी जर्नी के लिए काफी है.
Hyundai Creta EV की परफॉर्मेंस
इस कार को 2 बैटरी वेरिएंट के साथ पेश किया जाएगा. ये कार 473 किमी तक की रेंज दे सकती है. इस कार को नए डिजाइन, टेक्नोलॉजी और जबरदस्त फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा. कंपनी ने लंबी रेंज के लिए 51.4 kWh और 42 kWh का बैटरी पैक दिया है.
51.4 kWh वाला बैटरी पैक 473 किमी की रेंज देता है और छोटा बैटरी पैक 390 किमी की रेंज देता है. DC चार्जिंग से ये कार मात्र 58 मिनट में 10-80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है. लेकिन एसी होम चार्जिंग से 4 घंटे में 0-100 फीसदी फुल चार्ज होता है. परफॉर्मेंस की बात करें तो ये कार 7.9 सेकंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है.