Hyundai India की दमदार और पॉपुलर एसयूवी Creta को एक बार फिर लोगों से काफी प्यार मिला है. कंपनी ने साल की शुरुआत में ही (जनवरी 2024) में क्रेटा का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च किया था लेकिन इसके लॉन्च के 6 महीने में भी कंपनी ने बड़ा मुकाम हासिल किया है. कंपनी ने नई वाली क्रेटा की अबतक 1 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स को बेच दिया है. ये कंपनी के लिए बड़ी बात है क्योंकि इस कार को लॉन्च हुए अभी सिर्फ 6 महीने ही हुए हैं, जनवरी में इस कार को लॉन्च किया गया था. तब से लेकर अबतक इस कार की 1 लाख यूनिट्स को बेच दिया गया है. बता दें कि लॉन्चिंग के दौरान ही इस कार को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला था और 3 महीने में इस कार की बुकिंग 1 लाख के पार चली गई थी. 

अबतक 10 लाख यूनिट्स बिकीं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की सीओओ तरुण गर्ग ने इस मौके पर खुशी जताते हुए कहा कि इस उपलब्धि को लेकर हम काफी खुश हैं. कंपनी ने एक और मुकाम हासिल किया है. उन्होंने आगे कहा कि लोगों ने एक बार फिर दिल खोलकर क्रेटा के प्रति जताया है और अबतक इस कार की 1 लाख यूनिट्स बेच दी गई हैं. बता दें कि शुरू से लेकर अबतक इस कार की 10 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं. 

कार में मिलते हैं ये स्टैंडर्ड फीचर्स

  • 6 एयरबैग्स
  • 3 प्वाइंट सीटबेल्ट्स
  • चारों व्हील्स में डिस्क ब्रेक
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
  • हिल स्टार्ट असिस्ट्स कंट्रोल 
  • इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

कितनी कीमत की आती है Creta?

क्रेटा फेसलिफ्ट की एक्स-शोरूम कीमत 10,99,900 रुपये से लेकर 17,23,800 रुपये तक है. नई हुंडई क्रेटा 3 इंजन ऑप्शंस के साथ मिलेगी. इस कार में 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर का पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन ऑप्शन मिलता है. नई Hyundai Creta में 4 ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलेंगे. इसमें 6-स्पीड मैनुअल, IVT (Intelligent Variable Transmission), 7-speed DCT (Dual Clutch Transmission) और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल हैं.