Hyundai Aura कार की हो रही टेस्टिंग, 19 दिसंबर को होगी लॉन्च
Hyundai: टॉप वेरिएंट ऑरा में वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग हब होगा. इस कार में अलग एलॉय व्हील होंगे जो कार को अलग लुक देंगे. Hyundai की यह कार एक्सेंट (Xcent) की जगह लेगी.
ह्युंदई मोटर (Hyundai motor) अपनी नई कार Hyundai Aura को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हुई है. कंपनी इस कार की टेस्टिंग भी कर रही है. Hyundai की यह कार एक्सेंट (Xcent) की जगह लेगी. साथ ही इसका मुख्य मुकाबला Maruti Dzire से होगा. गाड़ीवाड़ी की खबर के मुताबिक, इस कार की इंटीरियर और हेडलैम्प आकर्षक है. यह कार बीएस 6 स्टैंडर्ड के साथ आएगी. इसमें 1.2 लीटर क पेट्रोल इंजन होगा. इसी तरह, 1.2 लीटर का डीजल इंजन वेरिएंट भ उपलब्ध होगा.
Hyundai Aura में 8.0 इंच का इन्फोटेन्मेंट सिस्टम होगा. इस कार में स्मार्टफोन Apple CarPlay और Android Auto से ऑपरेट हो सकेगा. टॉप वेरिएंट ऑरा में वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग हब होगा. इस कार में अलग एलॉय व्हील होंगे जो कार को अलग लुक देंगे. इस कार की अनुमानित कीमत 6 से 9 लाख रुपये के बीच हो सकती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
खबरों के मुताबिक, 2020 ऑरा सेडान कार Hyundai Aura में लेदर से रैप किया स्टीयरिंग व्हील होगा. साथ ही पीछे की सीट काफी आरामदायक होगी. इसमें क्रोम डोर हैंडल, एलईडी इन्सर्ट के साथ सी आकार की हेडलैम्प, 15 इंच एलॉय व्हील लगे होंगे. कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, रीयर एसी वेंट्स, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन और हाइट एडजस्टमेंट के साथ ड्राइवर की सीट लगी होगी.