दो CNG वेरियंट के साथ लॉन्च हुई नई Hyundai Santro, जानें कीमत और फीचर्स
मशहूर कार निर्माता कंपनी ह्युंदई अपने पॉपुलर मॉडल सैंट्रो को लॉन्च कर दिया है. नए फीचर्स और दमदार लुक साथ नई सेंट्रो की ऑटो मार्केट में एंट्री हुई है.
मशहूर कार निर्माता कंपनी ह्युंदई अपने पॉपुलर मॉडल सैंट्रो को लॉन्च कर दिया है. नए फीचर्स और दमदार लुक साथ नई सेंट्रो की ऑटो मार्केट में एंट्री हुई है. यह दूसरा मौका है जब अपने समय की पॉपुलर कारों में शुमार सैंट्रो भारत की सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी. ह्युंदई ने अपने लॉन्च इवेंट में कार के फीचर्स और मार्केट में बढ़ते प्रतिस्पर्धा पर चर्चा की. ह्युंदई सैंट्रो की खास बात ये है कि नई सैंट्रो में दो CNG ऑप्शन दिए गए हैं. नई सेंट्रो को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. ऑल न्यू Hyundai Santro एंट्री लेवल हैचबैक है.
सीएनजी वेरिएंट
नई सैंट्रो कार में सीएनजी के दो ऑप्शन दिए गए हैं. सीएनजी वेरिएंट में भी 1.1 लीटर का इंजन है. सीएनजी पर सैंट्रो का इंजन 58 bhp पॉवर जेनरेट करेगा. इस कार में एक इंजन और दो गियरबॉक्स ऑप्शन दिए गए हैं. सीएनजी वेरियंट में मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी ने इस कार को सीएनजी वेरिएंट Santro Magna CNG और Santro Sportz CNG के नाम से लॉन्च किया है.
1.1 लीटर का पेट्रोल इंजन
नई सैंट्रो 1.1 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च की गई है. कार में पहली बार रियर AC वेंट दिया गया है. कार का इंजन 68 bhp की पावर और 99 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. कार 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड एएमटी गियर बॉक्स के साथ आएगी.