हाइब्रिड कारों का माइलेज ज्यादा क्यों होता है? खरीदने से पहले सुलझा ली पहेली तो आप भी निकालें ज्यादा एवरेज
Hybrid Car Mileage: हाइब्रिड टेक्नोलॉजी एक ऐसी तकनीक है, जो फ्यूल कंजम्प्शन को बढ़ाने के लिए की जाती है. इस टेक्नोलॉजी का नाम हाइब्रिड है, यानी कि इसमें पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों दी जाती हैं.
हाइब्रिड कार ज्यादा माइलेज क्यों देती हैं?
हाइब्रिड कार ज्यादा माइलेज क्यों देती हैं?
Hybrid Car Mileage: मौजूदा समय में ज्यादातर ऑटो मेकर व्हीकल हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की ओर रुख कर रहे हैं. हाइब्रिड टेक्नोलॉजी एक ऐसी तकनीक है, जो फ्यूल कंजम्प्शन को बढ़ाने के लिए की जाती है. इस टेक्नोलॉजी का नाम हाइब्रिड है, यानी कि इसमें पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों दी जाती हैं. अब ये टेक्नोलॉजी इसलिए भी ज्यादा पॉपुलर हो रही है, क्योंकि इसमें फ्यूल की खपत हो कम होती है, साथ ही इलेक्ट्रिक मोटर के इस्तेमाल से पर्यावरण को बचाने में भी मदद मिलती है. लेकिन हाइब्रिड कार का सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये गाड़ियां नॉर्मल कार के मुकाबले ज्यादा माइलेज देती हैं. अब ये गाड़ियां ज्यादा माइलेज क्यों देती हैं, क्या हैं इसके पीछे की कहानी और कैसे ये टेक्नोलॉजी काम करती हैं, यहां पूरी जानकारी ले सकते हैं.
क्या होती है हाइब्रिड कार?
किआ मोटर्स ने अपनी वेबसाइट पर हाइब्रिड कार और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के बारे में डीटेल से बताया है. एक हाइब्रिड कार एक से ज्यादा एनर्जी के सहारे ऑपरेट होती है. ये पेट्रोल या डीजल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर का कॉम्बिनेशन होती है और ये दोनों ही सिस्टम व्हीकल को आगे बढ़ाने में एक साथ काम करते हैं. इस गेसोलिन कम जलती है और फ्यूल एफिशिएंसी बेहतर होती है.
ये भी पढ़ें: Mercedes Maybach की पहली इलेक्ट्रिक SUV से उठा पर्दा, लुक, कंफर्ट और डिजाइन बना देगा दीवाना
कैसे काम करती है ये टेक्नोलॉजी?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हाइब्रिड टेक्नोलॉजी (Hybrid Technology) की बात करें तो इस तकनीक के जरिए (प्लग-इन हाइब्रिड को छोड़ दें) इंटर्नल सिस्टम के जरिए ही बैटरी को चार्ज करती है. इसलिए बैटरी को रिचार्जिंग की जरूरत नहीं होती है. ऐसे में जब बैटरी गाड़ी को ऑपरेट करती है और चलती है तो उस समय फ्यूल कंजम्पशन कम होता है और जाहिर तौर पर माइलेज नॉर्मल कार के मुकाबले ज्यादा देती हैं.
हाइब्रिड कार के फायदे (Hybrid Car Benefits)
- ये कार कम प्रदूषण जारी करती हैं. इन कारों से CO2 एमिशन कम होता है.
- पॉपुलैरिटी की वजह से हाइब्रिड कार की रीसेल वैल्यू औसतन ज्यादा होती है.
- इन कार का पिकअप नॉर्मल कार के मुकाबले बेहतर होता है.
- आम कार के मुकाबले ये कार ज्यादा माइलेज देती हैं.
ये भी पढ़ें: कार की माइलेज बढ़ाने का कारगर उपाय; गियर बदलने में छुपा है ये राज, तुरंत नोट कर लें
कितने तरह की होती है हाइब्रिड कार?
मौजूदा समय में देश में 4 तरह की हाइब्रिड कार हैं. पहला- पैरारल हाइब्रिड, दूसरा- सीरीज हाइब्रिड, तीसरा- प्लग-इन हाइब्रिड और चौथा- माइल्ड हाइब्रिड. इन चारों हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के तहत कार की अलग-अलग हाइब्रिड मॉडल्स तैयार किए जाते हैं और ऑटो मेकर कंपनियां उन्हें बाजारों में उतारती हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:24 PM IST