FASTag Balance Check: देश में ट्रांसपोर्टेशन को लेकर बड़ा काम हो रहा है. राज्यों के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर बड़े लेवल पर काम चल रहा है. ऐसे में टोल प्लाजा भी ज्यादा संख्या में बन रहे हैं. टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर भीड़ ना लगे, इसके लिए सरकार ने फास्टैग की शुरुआत की थी. फास्टैग एक ऐसी तकनीक है, जिसके जरिए आपको टोल की लाइन से बचे रहने में मदद मिलती है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि फास्टैग में बैलेंस है या नहीं, इसकी जानकारी नहीं होती और टोल प्लाजा पर लाइन लग जाती है. ऐसे में टोल क्रॉस करने से पहले ही फास्टैग के बैलेंस को चेक कर लेना जरूरी है. 

घर बैठे ही इन तरीकों से चेक कर सकते हैं बैलेंस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि शुरुआत में फास्टैग को लेकर लोगों के बड़े कंफ्यूजन थे और दिक्कतें भी बहुत हुई थी. लेकिन बाद में, फास्टैग का इस्तेमला काफी आसान कर दिया गया. अब आप घर बैठे ही 3 तरीकों से अपना फास्टैग का बैलेंस (FASTag Balance) चेक कर सकते हैं. इसमें फास्टैग ऐप, बैंक की वेबसाइट, SMS और टोल फ्री नंबर शामिल है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Fujiyama के 5 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की धमाकेदार एंट्री, कीमत- ₹49499 से शुरू, जानिए फीचर्स

मिस्ड कॉल या SMS के जरिए ऐसे करें चेक

फास्टैग ऐप नहीं है तो आप एसएमएस के जरिए भी फास्टैग का बैलेंस चेक कर सकते हैं. आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से SMS भेज सकते हैं या फिर +918884333331 पर मिस्ड कॉल देकर बैलेंस की जांच कर सकते हैं. लेकिन आपको ये मिस्ड कॉल अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही करनी होगी. 

बैंक की वेबसाइट के जरिए बैलेंस चेक

आपका गाड़ी का जो भी फास्टैग होगा वो किसी ना किसी बैंक की ओर से जारी किया गया होगा. ऐसे में आप उस बैंक की वेबसाइट पर या ऐप के जरिए भी आसानी से बैलेंस को चेक कर सकते हैं. मान लीजिए कि आपके फास्टैग खाते में बैलेंस नहीं है तो आप आसानी से फास्टैग भी रिचार्ज करा सकते हैं. आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, पेटीएम, गूगल पे या फोन पे जैसे डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करके फास्टैग का ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं.