ट्रक के पीछे क्यों लिखा होता है 'Horn ok please', जान लेंगे तो गाड़ी चलाना हो जाएगा और भी आसान
Horn OK Please Behind Truck: गाड़ी चलाने वालों को ट्रक के पीछे लिखे Horn Ok Please का मतलब पता होना चाहिए, इससे गाड़ी चलाने में भी आसानी रहती है और कारचालक को सड़क पर गाड़ी चलाने के नियम के बारे में भी जानकारी मिलती है.
Horn OK Please Behind Truck: अक्सर आपने ट्रक के पीछे कई सारे स्लोगन और शायरी लिखी देखी होगी. अलग-अलग ट्रक या ट्रॉली पर आपने अलग-अलग शायरी और स्लोगन्स लिखे देखे होंगे, लेकिन एक स्लोगन अक्सर ज्यादातर ट्रक के पीछे लिखा देखा होगा और वो है- Horn OK Please. ये एक ऐसा स्लोगन है, जो ज्यादातर ट्रक के पीछे लिखा होता है लेकिन कई सारे लोगों को इसका मतलब पता नहीं होता. अगर आपने भी कई बार ट्रक या किसी ट्रॉली के पीछे Hork Ok Please लिखा देखा है तो यहां जानिए कि इसके पीछे क्या कारण हैं और कितनी थ्योरी इस पर अबतक सामने आई हैं. गाड़ी चलाने वालों को ट्रक के पीछे लिखे Horn Ok Please का मतलब पता होना चाहिए, इससे गाड़ी चलाने में भी आसानी रहती है और कारचालक को सड़क पर गाड़ी चलाने के नियम के बारे में भी जानकारी मिलती है.
Hork Ok Please का मतलब यहां समझें
ट्रक के पीछे अक्सर Hork Ok Please लिखा रहता है. अब इसमें Horn Please का मतलब होता है कि अगर आप ट्रक के पीछे चल रहे हैं और आपको ओवरटेक करना है तो हॉर्न जरूर बजाएं. हालांकि Horn Please के बीच में OK का कोई स्पेसिफिक मतलब नहीं है लेकिन इसकी अलग-अलग थ्योरिज हैं. OK के पीछे क्या थ्योरिज़ हैं, इसकी डिटेल में जानकारी यहां ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: MG Comet EV Vs Tiago EV Vs Citreon eC3: किसमें कितना है दम, किसकी रेंज ज्यादा, यहां जानिए फीचर्स
दूसरे विश्व युद्ध से हुई थी शुरुआत
एक थ्योरी ये है कि ट्रक के पीछे OK लिखने की शुरुआत दूसरे विश्व युद्ध से हुई थी. दूसरे विश्व युद्ध के दौरान डीजल की कमी होने पर ट्रकों को डीजल में केरोसिन मिलाकर चलाया जाता था और केरोसिन तेजी से आग पकड़ते हैं. केरोसिन वाले ट्रक एक्सीडेंट के समय जल्दी आग पकड़ते हैं, इसलिए चेतावनी के तौर पर ट्रक पर On Kerosene लिखा होता था. बाद में यही On Kerosene की शॉर्ट फॉर्म OK में बदल गया.
एक और थ्योरी से लगाया जाता है अंदाजा
इसके अलावा एक और थ्योरी है. थ्योरी ये कि जब आप ट्रक को साइड देने के लिए हॉर्न बजाते हो, तब ट्रक साइड देने के लिए लाइट और इंडीकेटर देकर आपको ओवरटेक के लिए सहमति देता है और साइड होता है. इस प्रोसेस को OK माना गया है.
ये भी पढ़ें: Maruti Cars Discounts 2023: इन मॉडल पर मिल रहा बंपर ऑफर, जानिए किस कार पर है छूट
पहले OK में होता था बल्ब
एक और थ्योरी ये है कि पुराने समय में सिंगल लेन हुआ करती थी. तब ट्रक के पीछे चलने वाली छोटी गाड़ियों को दूसरी लेन से आने वाली गाड़ियों से ओवरटेक करते समय बचना भी होता था. मगर ट्रक के बड़े साइज की वजह से गाड़ियां आती हुई नजर नहीं आती थीं. ऐसे में ‘ओके’ के ‘ओ’ में एक सफेद बल्ब लगा होता था. जब पीछे वाला शख्स हॉर्न बजाता था और आगे से कोई भी गाड़ी नहीं आती थी तो ट्रक ड्राइवर ओके के ब्लब को जला देता था जिससे छोटी गाड़ी का ड्राइवर समझ जाता था कि ओवरटेक करना ठीक रहेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें