होंडा कार्स इंडिया (एचसीआईएल) ने अपने प्रीमियम ब्रांड होंडा एकॉर्ड की 3,669 कारों को स्वेच्छा से रिकॉल किया है, ताकि इन कारों के ड्राइवर साइड की दोषपूर्ण एयरबैग इंफ्लेटर को बदला जा सके. इंफ्लेटर प्रणाली का प्रयोग दुर्घटना की स्थिति में चालक और यात्री को चोट लगने से बचाने के लिए किया जाता है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह 3,669 वाहनों में लगे टकाटा ब्रांड के एयरबैग को बदलेगी, जिनका निर्माण 2003 से 2006 के बीच किया है, जो कि एहतियाती वैश्विक रिकॉल अभियान का हिस्सा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने कहा, "इसे 18 अप्रैल 2019 से देश भर के डीलरशिप्स के पास बिल्कुल मुफ्त बदला जाएगा और इस संबंध में कंपनी सीधे उपभोक्ताओं से संपर्क करेगी." कंपनी ने आगे कहा कि टकाटा एयरबैग रिकॉल्स से दुनिया भर के कई कार निर्माता प्रभावित हुए हैं और एचसीआईएल अपने होंडा वाहन मालिकों से आग्रह करती है कि वे जल्द से जल्द अधिकृत होंडा डीलर्स के पास अपने वाहनों को ठीक कराएं. 

(रॉयटर्स)

होंडा एकॉर्ड पर एक नजर

होंडा एकॉर्ड हाइबिड में 1999 सीसी 2.0L Atkinson Cycle DOHC I-VTEC इंजन है. इसका इंजन 4 सिलिंडर है. यह 181 bhp@5000-6000 rpm की पावर जेनरेट करता है. इसके अलावा इसका इंजन 315 Nm@2000 rpm टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी बैटरी की क्षमता 1.3 किलोवाट है. इसमें लीथियम आयन बैटरी लगी है. इसमें माइलेज की बात करें तो यह 23.10 किलोमीटर प्रति लीटर है. फ्यूल टैंक की क्षमता 60 लीटर है. इसकी दिल्ली एक्शशोरूम कीमत 43.21 लाख रुपये है. दिल्ली में इसकी ऑनरोड कीमत 50 लाख रुपये के आस-पास है.

जी बिजनेस LIVE TV देखें

सेफ्टी फीचर है खास

इस कार में सुरक्षा पर बेहद खास ध्यान दिया गया है. कंपनी ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें एयरबैग्स, पैसेंजर एयरबैग, साइड एयरबैग, एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रब्यूशन, ब्रेक असिस्ट, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम, इंजन इम्मोबिलाइज़र, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, पावर डोर लॉक, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स, कॉर्नरिंग लाइट्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, हेडलैंप बीम एडजस्टर आदि लगाए हैं. ऐसे में यह कार काफी सुरक्षित मानी जाती है