होंडा मोटरसाइकल और स्कूटर इंडिया ने मार्केट मे बाइक लवर्स के लिए NX500 एडवेंचर टूरर लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 5.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है. यह CBU रूट से इंपोर्ट करके यहां उपलब्ध कराई जाएगी. इसमें नई स्टाइलिंग और कई अपग्रेड शामिल हैं. मतलब 'न्यू एक्स-ओवर', NX500 को घुमावदार सड़क से लेकर बजरी के रास्ते या लंबी दूरी तक, विभिन्न इलाकों में एक कम्फर्टेबल एक्सपीरियंस देने करने के लिए तैयार किया गया है. ऑल-न्यू NX500 की बुकिंग अब खुली है, और इसे पूरे भारत में बिगविंग डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा. आइए जानते हैं क्या है इस मॉडल की खासियत. 

NX500 फीचर्स (Honda NX500 Features) 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जहां तक ​​फीचर्स की बात है, NX500 में नया एलईडी हेडलाइट, नया 5-इंच डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल (ब्लूटूथ कनेक्टिविटी), इन-बिल्ट नेविगेशन और बैकलिट फोर-वे टॉगल स्विच मिलते हैं. 5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंटेशन में होंडा रोडसिंक की आईओएस/एंड्रॉइड स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है. इसकी स्क्रीन कस्टमाइजेबल है और राइडर अपने हिसाब से डिस्प्ले स्टाइल चुन सकता है. बाइक में इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी है. होंडा एक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी पेश कर रही है, जिसे वे होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल कहते हैं.

NX500 इंजन और परफोर्मेंस (Honda NX500 Engine And Performance)

होंडा NX500 को पावर देने के लिए समान 471cc लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो आउटगोइंग CB500X में आता था. हालांकि, इस यूनिट को नए ECU के साथ अपडेट किया गया है, जिसके बारे में होंडा का दावा है कि यह इसे स्मूथ बनाता है. इंजन 8,600 आरपीएम पर 47 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 43 एनएम आउटपुट देता है. इसे स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

सस्पेंशन, ब्रेक और टायर 

इस एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल में 19 इंच का फ्रंट और 17 इंच का रियर ट्रेल-पैटर्न रेडियल टायर मिलता है, जिसका आकार 110/80-R19 और 160/60-R17 है. हालांकि, इसके मिश्र धातु के पहिये पूरी तरह से नए कास्ट एल्यूमीनियम वाई-आकार की 5-स्पोक इकाइयां हैं.

कलर ऑप्शन और डिलीवरी डिटेल

Honda NX500 को तीन रंग विकल्पों - ग्रैंड प्रिक्स रेड, मैट गनपाउडर ब्लैक मेटालिक और पर्ल होराइजन व्हाइट में बेचा जाएगा. इसे केवल होंडा की बिगविंग डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा. डिलीवरी फरवरी 2024 से शुरू होगी.