Honda New Activa125 Scooter: 4 दिन बाद देश में नए फाइनेंशियर ईयर की शुरुआत हो जाएगी और 1 अप्रैल से ऑटो सेक्टर के लिए नए कार्बन एमिशन के नियम लागू हो जाएंगे. ऐसे में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने एक्टिवा125 स्कूटर का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है. इस नए स्कूटर में एमिशन के नए नॉर्म्स मिलेंगे. बता दें कि कंपनी ने आज यानी कि मंगलवार को अपने पॉपुलर स्कूटर Activa 125 का अपग्रेटेड इंजन वर्जन को भारतीय बाजार में उतार दिया है. दिल्ली  में इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 78920 रुपए तय की गई है. बता दें कि देश में 1 अप्रैल से नए एमिशन नॉर्म्स लागू होने वाले हैं, जिसके तहत BS-6 का दूसरा चरण लागू होगा. जिन ऑटो कंपनियों के प्रोडक्ट्स इस नियम का पालन नहीं कर रहे होंगे, उनका प्रोडक्शन 1 अप्रैल के बाद से बंद कर दिया जाएगा. हालांकि बाजार में जो पहले से मौजूद हैं, उनकी सर्विस उपलब्ध रहेंगी. 

Honda New Activa125 Scooter में मिलेंगे खास फीचर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेसिडेंट और सीईओ Atsushi Ogata ने एक बयान में बताया कि नए मॉडल के साथ ग्राहकों को नई टेक्नोलॉजी का भी आनंद मिलेगा. इसके अलावा कस्टमर को बिना झंझट की राइड करने का अनुभव मिलेगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कैसे दिखती है Skoda की नई Kushaq, फीचर्स में क्या-क्या मिला? जानिए ऑन रोड प्राइस से लेकर सेफ्टी रेटिंग तक सबकुछ

ये एक स्कूटर है और ये बिना चाबी के चलता है. Honda Activa H-Smart स्कूटर में 6G (2023 एक्टिवा 6जी) टेक्नोलॉजी को भी लॉन्च किया. ये कीलेस फंक्शन वाला एक्टिवा एच-स्मार्ट है. बता दें कि कंपनी ने पहली बार H-Smart टेक्नोलॉजी को पेश किया. इस स्कूटर में ग्राहकों को एक नया स्मार्ट फाइंड फीचर भी मिलेगा. इस स्मार्ट key से यूजर स्कूटर को खोजने की कोशिश करता तो इस फीचर की मदद से स्कूटर रिस्पॉन्ड करता है. स्मार्ट चाबी के जरिए राइडर बिना फिजिकल चाबी का इस्तेमाल किए स्कूटर को लॉक और अनलॉक कर सकता है.