Honda Elevate की पूरी झलक आई सामने, कमाल की दिखती है ये मिड साइज SUV, अगले महीने से शुरू होगी बुकिंग
Honda Elevate Launch: Honda ने अपने 75वीं वर्षगांठ पर Honda Elevate को अनवील कर दिया है. कंपनी ने Honda Elevate को भारत से ग्लोबली अनवील किया है. ग्लोबल अनवील प्रोग्राम के दौरान कंपनी ने बताया कि भारत कंपनी के लिए सबसे बड़ा एक्सपोर्ट हब रहा है.
Honda Elevate Launch: लंबे समय में होंडा की जिस कार का लोग इंतजार कर रहे थे और वो फाइनली अनवील हो चुकी है. Honda Elevate कंपनी की कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में दमदार कार होने वाली है. Honda ने अपने 75वीं वर्षगांठ पर Honda Elevate को अनवील कर दिया है. कंपनी ने Honda Elevate को भारत से ग्लोबली अनवील किया है. ग्लोबल अनवील प्रोग्राम के दौरान कंपनी ने बताया कि भारत कंपनी के लिए सबसे बड़ा एक्सपोर्ट हब रहा है. इसके अलावा कंपनी के मुताबिक, भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी रही है. ग्राहकों की जरूरत को पूरा करने के लिए कंपनी ने Elevate को बनाया है. कंपनी ने इस कार में दमदार फीचर्स दिए हैं. कंपनी ने 2 कलर वेरिएंट में इस कार की अनवील कर दिया है.
Honda Elevate का इंटीरियर
कंपनी के मुताबिक, कार में काफी स्पेस दिया गया है. Honda Elevate में मिड साइज सेगमेंट की कार है लेकिन इस कार फुल एसयूवी जैसे सभी फीचर्स दिए गए हैं. कार में स्पेसिशियर केबिन स्पेस है. कार में 1.5 लीटर का DOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 121 पीएस की पावर और 145.1 nM का टॉर्क जनरेट करता है. कार में कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए हैं.
Honda Elevate में मिलेंगे ये फीचर्स
कार में रियर सीट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट्स समेत कई फीचर्स दिए गए हैं. कार में एडवांस इंटीरियर फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा Honda Connect ऐप के जरिए कार के सेफ्टी और सिक्योरिटी फीचर्स का आनंद उठा सकते हैं. हालांकि ये कार फेस्टिव सीजन में लॉन्च होगी और इसकी बुकिंग कंपनी जुलाई महीने से शुरू कर देगी.
इस कार में सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो लेन कीपिंग असिस्ट्स, लेन वॉच, होंडा सेंस, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. कार में एडवांस 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम दिया गया है. कंपनी ने इस अनवील इवेंट में जानकारी दी कि इस अगले 7 साल में कंपनी 5 एसयूवी मॉडल उतारने वाली है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें