Honda Elevate Launch on 4 September: जापान की मल्टीनेशनल कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Honda अगले महीने यानी सितंबर में अपनी मोस्ट अवेटेड एसयूवी (SUV) Honda Elevate को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इस कार की बुकिंग विंडो पहले ही खोल दी थी लेकिन बहुत जल्द इस कार की कीमत का खुलासा हो जाएगा. बता दें कि जुलाई महीने से कंपनी ने इस कार की बुकिंग शुरू कर दी थी. 21000 रुपए का टोकन मनी देकर इस कार की बुकिंग करा सकते हैं. हालांकि कंपनी घर बैठे भी इस कार की बुकिंग का ऑप्शन दे रही है. अगर आप ऑनलाइन मोड में कार की बुकिंग कराते हैं तो मात्र 5000 रुपए का टोकन मनी देकर इसे बुक करा सकते हैं. जून महीने में कंपनी ने इस कार को ग्लोबली अनवील किया था. 

2 कलर वेरिएंट में अनवील हुई थी कार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कंपनी ने इस कार को 2 कलर वेरिएंट के साथ अनवील किया था. बता दें कि ये एक मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की कार है. लेकिन कार में फुल एसयूवी वाले फीचर्स दिए गए हैं. कार में 1.5 लीटर का DOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 121 पीएस की पावर और 145.1 nM का टॉर्क जनरेट करता है. कार में कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए हैं. 

Honda Elevate की कीमत

कंपनी ने अभी इस कार की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. 4 सितंबर को लॉन्च के दौरान कंपनी इस कार की कीमत का खुलासा करेगी. कार में कंपनी ने 458 लीटर का बूटस्पेस दिया है. कंपनी का दावा है कि इस कार में लेग रूम, नी रूम, स्पेशियस हेडरूम समेत अच्छा खासा स्पेस है. 

Honda Elevate का एक्सटीरियर

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस कार में फुल LED प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स है, साथ में कार में LED DRLs और LED Turn Indicator, LED टैललैम्प्स, टू-टोन फीनिश डायमंड कट R17 एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इसके अलावा इंटीरियर की बात करें तो इस कार में 10.25 इंच का इन प्लेन स्विचिंग LCD टचस्क्रीन दिया गया है. वहीं कार में 7 इंच का फुल कलर TFT मीटर कलस्टर दिया गया है. 

सेफ्टी के मोर्च पर भी कंपनी ने कार में कई फीचर्स दिए हैं.     कंपनी ने इस कार में Honda Sensing का ADAS फीचर दिया हुआ है. इसके अलावा कार में 6 एयरबैग्स, लैनवॉच कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट्स, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, मल्टी एंगल रियर व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX रियर सीट्स समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें