Honda Elevate SUV Revealed: इस साल कई कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां नए प्रोडक्ट्स भारतीय बाजार में उतारने वाली हैं. इसी सिलसिले में Honda भी अपने अपकमिंग Compact SUV, Elevate को लॉन्च करने वाली है. कंपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी अपकमिंग कार का Buzz बना रही है और हाल ही में कंपनी ने Honda Elevate की पहली झलक पेश की है. हालांकि ये झलक थोड़ी या यूं कहें कि आधे हिस्से की दिखाई गई है. लेकिन इस थोड़ी-सी झलक में ही कंपनी की आने वाली दमदार SUV के कई फीचर्स के बारे में पता चल रहा है. कंपनी ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल से Honda Elevate का पहली झलक को शेयर किया.

इस दिन होगी लॉन्च

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल से बताया कि ये इस कार का वर्ल्ड प्रीमियर 6 जून को होगा. यानी कि ये कार 6 जून को वर्ल्ड वाइड अनवील होगी. कंपनी ने अपनी कार की टीजर फोटो लॉन्च की, इसमें पता लग रहा है कि कंपनी कार में सनरूफ देने वाली है. जिन गाड़ियों से इस कार का मुकाबला होगा, उसमें Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuku Grand Vitara हैं. ये सभी कार कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में आती हैं.

MG Comet EV का इंतजार खत्म! ₹11000 के टोकन मनी के साथ बुकिंग शुरू, 519 रुपए में चलेगी 1000 km

Honda Elevate की संभावित कीमत

ऐसा माना जा रहा है कि होंडा एलिवेट (Honda Elevate) की कीमत 10.5 लाख से लेकर 20 लाख रुपए के बीच हो सकती है. बता दें कि Hyundai Creta की कीमत 10.87 लाख और 19.20 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसके अलावा Maruti Grand Vitara की कीमत 10.70 लाख और 19.95 लाख रुपए के बीच है. वहीं Kia Seltos की कीमत 10.89 लाख और 19.65 लाख रुपए के बीच है. बता दें कि ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं. 

ये भी पढ़ें: Tata Motors इन गाड़ियों पर दे रहा छप्पड़फाड़ डिस्काउंट, कीमत देख आज ही करेगा खरीदने का मन

Honda Elevate में संभावित इंजन

कंपनी ने अभी तक इस कार में दिए जाने वाले इंजन को लेकर तो कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन, ऐसा माना जा रहा है कि इसमें 1.5 लीटर, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. ये इंजन Honda City की नई जनरेशन को भी पावर देता है. ये इंजन 120 पीएस का पावर जनरेट करता है. 

यहां देखें वीडियो: