रईसों की फेवरेट कारों का प्रोडक्शन बंद, Honda के इस प्लांट में बनती थीं
रईसों की पहचान रही Honda की दो कारों का प्रोडक्शन बंद हो गया हैं. Honda Cars India Limited ने उत्तर प्रदेश के Greater Noida में अपना कारखना औपचारिक रूप से बंद करने का ऐलान किया है.
रईसों की पहचान रही Honda की दो कारों का प्रोडक्शन बंद हो गया हैं. Honda Cars India Limited ने उत्तर प्रदेश के Greater Noida में अपना कारखना औपचारिक रूप से बंद करने का ऐलान किया है. कंपनी के मुताबिक 1997 में खुले इस प्लांट में प्रोडक्शन बंद करने का फैसला मैन्युफैक्चरिंग को बेहतर करना है.
लेकिन बुरी खबर यह है कि ग्रेटर नोएडा कारखाना बंद होने के साथ Honda CRV और Honda Civic का प्रोडक्शन भी थम गया है. दोनों मॉडल की मैन्युफैक्चरिंग इसी कारखाने में हो रही थी.
Export पर फोकस
कंपनी के मुताबिक सप्लाई चेन की क्षमता का फायदा उठाकर कंपनी ने घरेलू बिक्री और Export को लेकर राजस्थान के टापुकारा में वाहनों और कल-पुर्जों की मैन्युफैक्चरिंग करने का फैसला किया है.
Two Wheeler बनेंगे
बयान के मुताबिक Head Office का काम, Vehicle, दो-पहिया वाहनों के लिए देश में रिसर्च सेंटर और कल-पुर्जों से जुड़े काम (गोदाम समेत) ग्रेटर नोएडा से पहले की तरह चलते रहेंगे.
Covid के कारण बदली Strategy
Honda के CEO गाकु नाकानिसी ने कहा कि पिछले 3 महीनों से बिक्री में तेजी के बावजूद, कुल मिलाकर उद्योग के लिए मौजूदा बाजार स्थिति अनिश्चित बनी है. Covid 19 के कारण पूरी Strategy बदलनी पड़ रही है. इसलिये HCIL ने टापुकारा कारखने को बनाकर मैन्युफैक्चरिंग को मजबूत बनाने का फैसला किया है.
Honda shine की बिक्री
इसके साथ ही Honda Motorcycle And Scooter India के मुताबिक उनकी पॉपुलर 125 सीसी मोटरसाइकिल Honda Shine ने बिक्री के मामले में नया रिकॉर्ड बना दिया है. जानकारी के मुताबिक कंपनी ने साल 2006 में इस बाइक को लॉन्च किया था और तब से लेकर अब तक इसके 90 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है. बता दें कि साल 2019 में मंदी और 2020 में महामारी के हालात के बावजूद ये बाइक कंपनी के लिए मील का पत्थर साबित हुई है.
2014 तक 30 लाख बाइक
कंपनी लगातार अपनी इस बाइक को अपडेट कर रही है जिससे इसकी मांग बढ़ी है. 125 सीसी सेगमेंट में Honda shine एक पॉपुलर बाइक बन कर उभरी है, जो लोग माइलेज और पावर चाहते हैं वे इस बाइक को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं. 2014 तक ये बाइक 30 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी थी.
Zee Business Live TV