Honda Activa Sales: देश में टू-व्हीलर सेगमेंट में डिमांड हमेशा बरकरार रहती है. टू-व्हीलर सेगमेंट में किस कंपनी के स्कूटर ने बाजी मारी और कहां डिमांड ज्यादा रही है, इसकी एक लिस्ट जारी हो गई है. इस सिलसिले में होंडा का एक्टिवा स्कूटर टॉप पर बना है और कंपनी के इस स्कूटर को बहुत अच्छी डिमांड मिली है. जनवरी में हुई टू-व्हीलर सेल्स का आंकड़ा सामने आ गया है और उसमें Honda Activa ने पहली पोजीशन पर स्थान लिया है. इसके अलावा इस लिस्ट में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का भी नाम है और OLA का इलेक्ट्रिक स्कूटर नंबर वन पर है, जिसने कंपनी को टॉप कंपनियों में शामिल करा दिया है. 

Honda Activa की कितनी यूनिट्स बिकी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होंडा एक्टिवा की सेल्स की बात करें तो जनवरी में कंपनी ने 1.73 लाख यूनिट्स को बेचा. सालाना आधार पर होंडा एक्टिवा की सेल्स में 33.66 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. 1.73 लाख यूनिट्स की सेल्स के साथ कंपनी का ये स्कूटर सेल्स के मामले में टॉप पर आ गया. 

इसके अलावा दूसरे नंबर पर टीवीएस जूपिटर का नाम रहा. टीवीएस ने जनवरी में 74,225 यूनिट्स को बेचा और होंडा एक्टिवा के बाद ये दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बन गया. कंपनी के स्कूटर में सालाना आधार पर 36.23 फीसदी की बढ़त दिखी. 

होंडा ने जनवरी में बेचे कुल इतने प्रोडक्ट्स

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने जनवरी में कुल 4,19,395 यूनिट्स को बेचा. इसमें घरेलू बिक्री 3,82,512 यूनिट्स की रही और एक्सपोर्ट का आंकड़ा 36,883 रहा. सालाना आधार पर कंपनी की घरेलू बिक्री में 38 फीसदी की तेजी दर्ज हुई और एक्सपोर्ट में 102 फीसदी की बढ़त रही. 

ओला की दबदबा कायम

इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखें तो ओला का दबदबा बरकरार है. ओला ने लगातार जनवरी में भी अपनी ही सेल्स का रिकॉर्ड तोड़ा है. कंपनी ने जनवरी में 31000 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का रजिस्ट्रेशन किया है, जो इससे पहले महीने में 30000 का आंकड़ा था. बता दें कि कंपनी का मार्केट शेयर लगातार 40 फीसदी के आसपास है.