Honda Activa EV: आपको मिलने जा रहा है धमाकेदार फीचर, चार्जिंग की टेंशन ही खत्म! जानें लॉन्च डेट
कंपनी लगातार सोशल मीडिया पर छोटी-छोटी वीडियो शेयर कर रही है, जिसमें स्कूटर के फीचर्स की जानकारी मिल रही है. कंपनी ने हाल ही में एक और टीजर वीडियो जारी किया है, जिसमें स्कूटर के नए फीचर का पता चल रहा है.
देश की दिग्गज टू-व्हीलर कंपनी होंडा इंडिया (Honda India) बहुत जल्द इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एंट्री लेने जा रही है. कंपनी का पॉपुलर स्कूटर Activa का इलेक्ट्रिक वेरिएंट आने वाला है. हालांकि मार्केट में पहले से ही इलेक्ट्रिक स्कूटर की भरमार है. कई कंपनियां इस सेगमेंट में काफी साल पहले कूद चुकी हैं. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में OLA Electric का सबसे ज्यादा मार्केट शेयर है. ऐसे में होंडा अब अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर (EV) लेकर आ रही है. 27 नवंबर को Honda Activa EV से पर्दा उठेगा और इस स्कूटर में क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे, इसके बारे में जानकारी मिलेगी. लेकिन कंपनी लगातार सोशल मीडिया पर छोटी-छोटी वीडियो शेयर कर रही है, जिसमें स्कूटर के फीचर्स की जानकारी मिल रही है. कंपनी ने हाल ही में एक और टीजर वीडियो जारी किया है, जिसमें स्कूटर के नए फीचर का पता चल रहा है.
Honda Activa EV में मिलेगा ये शानदार फीचर
इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर सबसे बड़ी शिकायत इसकी चार्जिंग को लेकर रहती है. कुछ कंपनियां स्कूटर में इंस्टॉल्ड बैटरी देती हैं लेकिन कुछ कंपनियां स्वैपेबल बैटरी का ऑप्शन देती हैं. स्वैपेबल बैटरी का बड़ा फायदा ये रहता है कि ये स्कूटर से अलग हो जाती है और इसे घर के अंदर लेकर चार्ज किया जा सकता है.
अब होंडा एक्टिवा के ईवी वेरिएंट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. कंपनी ने टीजर में बताया कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ग्राहकों को स्वैपेबल बैटरी का ऑप्शन मिलेगा. इसके अलावा इस स्कूटर में 2 बैटरी दी जाएंगी, जिससे हो सकता है कि बूट स्पेस को लेकर समझौता करना पडे़.
सिंगल चार्ज पर कितनी रेंज देगा ये EV
कंपनी का कहना है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्टिवा 110 के बराबर पावरफुल होगा और ये सिंगल चार्ज पर 140 किमी की रेंज देने का दावा करता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का सीधा मुकाबला TVS iQube, Ather Rizta, Ather 450X, OLA S1 Range और Bajaj Chetak EV के साथ होगा.
Honda Activa का इलेक्ट्रिक अवतार
कंपनी ने 10 सेकंड का वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की झलक दिखाई है. ऐसा माना जा रहा है कि स्कूटर एक्टिवा हो सकता है. कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट भी साफ कर दी है. 27 नवंबर को इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया जाएगा.
नई इलेक्ट्रिक स्कूटर में LED Headlights दी जा सकती हैं. कंपनी ने इस टीजर वीडियो में लिखा कि रोमांचक यात्रा आपका इंतजार कर रही है. हालांकि कंपनी ने स्कूटर के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स को लेकर ज्यादा कोई जानकारी नहीं दी है. इसमें क्या बैटरी मिलेगी, इसकी रेंज कितनी होगी, इसकी टॉप स्पीड और दूसरे क्या फीचर्स मिलेंगे, इस पर कोई बयान नहीं आया है.