EV में Honda की एंट्री! इस दिन लॉन्च होगा पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर; वीडियो टीजर आया सामने
इस वीडियो में पता चल रहा है कि होंडा बहुत जल्द एक्टिवा का इलेक्ट्रिक अवतार पेश कर सकती है. बता दें कि देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की डिमांड लगातार बढ़ रही है. टू व्हीलर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को ज्यादा लोग एडॉप्ट कर रहे हैं.
टू-व्हीलर की दिग्गज ऑटो कंपनी होंडा टू व्हीलर्स अब अपने पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) को लेकर आ रही है. कंपनी बहुत जल्द अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस बार Activa को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करेगी. कंपनी ने 10 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया है. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पता चल रहा है कि होंडा बहुत जल्द एक्टिवा का इलेक्ट्रिक अवतार पेश कर सकती है. बता दें कि देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की डिमांड लगातार बढ़ रही है. टू व्हीलर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को ज्यादा लोग एडॉप्ट कर रहे हैं. ऐसे में इस सेगमेंट को भुनाने के लिए होंडा भी इलेक्ट्रिक स्पेस में एंट्री लेने जा रही है.
Honda Activa का इलेक्ट्रिक अवतार
कंपनी ने 10 सेकंड का वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की झलक दिखाई है. ऐसा माना जा रहा है कि स्कूटर एक्टिवा हो सकता है. कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट भी साफ कर दी है. 27 नवंबर को इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया जाएगा.
नए फीचर्स के साथ आएगा EV
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नई इलेक्ट्रिक स्कूटर में LED Headlights दी जा सकती हैं. बता दें कि मौजूदा समय में LED Headlights देना काफी आम हो गया है. ज्यादातर ऑटो कंपनियां LED Head और Tail लाइट्स दे रही हैं.
कंपनी ने इस टीजर वीडियो में लिखा कि रोमांचक यात्रा आपका इंतजार कर रही है. हालांकि कंपनी ने स्कूटर के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स को लेकर ज्यादा कोई जानकारी नहीं दी है. इसमें क्या बैटरी मिलेगी, इसकी रेंज कितनी होगी, इसकी टॉप स्पीड और दूसरे क्या फीचर्स मिलेंगे, इस पर कोई बयान नहीं आया है.