खास फीचर्स से लैस है होंडा की न्यू CR-V, अक्टूबर में होगी लॉन्च
यह पहली बार है जब होंडा ने अपनी सीआर-वी में 7 लोगों के बैठने की व्यवस्था की है. 7 सीटर होने से यह एसयूवी अन्य एसयूवी को टक्कर देगी.
होंडा अपने सीआर-वी मॉडल की 5वीं जनरेशन को लॉन्च करने जा रही है. कई नए फीचर्स से लैस यह गाड़ी 9 अक्टूबर में लॉन्च की जाएगी. यह मॉडल पेट्रोल और डीज़ल, दोनों वेरिएंट में आ रहा है. होंडा ने अपने ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए इसमें कई फीचर्स शामिल किए हैं. CR-V पिछले एक दशक से भारत की सड़कों पर धूम मचाए हुए हैं और होंडा की यह सबसे महंगी तथा लग्ज़री गाड़ी मानी जाती है.
पहली 7 सीटर CR-V
यह पहली बार है जब होंडा ने अपनी सीआर-वी में 7 लोगों के बैठने की व्यवस्था की है. 7 सीटर होने से यह एसयूवी अन्य एसयूवी को टक्कर देगी. डीजल वेरिएंट में सॉफ्ट रोडर ऑप्शन भी है. होंडा ने इस सीआरवी में सन रूफ, ऐपल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो वाले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है.
बिना गियर दौड़ेगी गाड़ी
इस एसयूवी में गियर लिवर नहीं है. ऑटो गियर सिस्टम है. इसे 9-स्पीड पैडल शिफ्टर वाले ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है. पार्किंग ब्रेक भी बटनों से कंट्रोल होंगे. इन बटनों को इसके बीच में लगे कंसोल लेआउट में दिया गया है.
डीजल इंजन 1.6-लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड है. 1.6-litre, 4 सिलिंडर DOHC मोटर से लैस इंजन 120 बीएचपी का पावर जेनरेट करेगा. पेट्रोल इंजन 2.0-लीटर का है जो 154 bhp पावर और 192 Nm टॉर्क जनरेट करता है.