इंतजार खत्म! आ गई Honda की नई Breeze, कंपनी ने SUV से उठाया पर्दा
जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा जल्द ही बाजार में अपनी नई एसयूवी उतारने जा रही है. दरअसल, कंपनी की इस नई एसयूवी का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है.
होंडा की नई एसयूवी ब्रीज प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट CR-V पर आधारित होगी. (फोटो: Guangzhou Motors Twitter)
होंडा की नई एसयूवी ब्रीज प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट CR-V पर आधारित होगी. (फोटो: Guangzhou Motors Twitter)
जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा जल्द ही बाजार में अपनी नई एसयूवी उतारने जा रही है. दरअसल, कंपनी की इस नई एसयूवी का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. अब कंपनी ने अपनी इस नई एसयूवी से पर्दा उठा दिया है. कंपनी ने चीन के मार्केट के लिए होंडा की नई Breeze को पेश किया है. हालांकि, अभी ऑफिशियली इसे लॉन्च नहीं किया गया है. कंपनी ने सिर्फ कुछ तस्वीरें जारी की हैं. कंपनी की तरफ से शेयर की गई तस्वीरों से एसयूवी की डीटेल्स भी सामने आई हैं.
CR-V पर आधारित होगी ब्रीज
होंडा की नई एसयूवी ब्रीज प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट CR-V पर आधारित होगी. नई Breeze की चौड़ाई और ऊंचाई होंडा की CR-V के बराबर की गई है. लेकिन, लंबाई के मामले में इसे थोड़ा लंबा बनाया गया है.
कैसे हैं एक्सटीरियर फीचर्स
ब्रीज में फ्रंट से काफी आकर्षक बनाया गया है. फ्रंट स्टाइलिंग में मोटी क्रोम पट्टी के साथ नई ग्रिल है. अभी तक ऐसी स्टाइलिंग इंटरनेशनल मार्केट में बिकने वाली अकॉर्ड, सिविक और अमेज जैसी कारों में दिखाई देती थी. ब्रीज का बंपर सीआर-वी की तरह है, लेकिन हेडलाइट्स को स्क्वॉयर डिजाइन दिया गया है, जो इसे और आकर्षक बनाता है.
TRENDING NOW
इंटीरियर और इंजन
होंडा की यह नई एसयूवी 5 सीटर है. इसका इंटीरियर सीआर-वी की तरह है. हालांकि, सीआर-वी के मुकाबले इसके इंटीरियर में हल्के बदलाव देखने को मिलेंगे. ब्रीज एसयूवी सिर्फ 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में आएगी. टर्बो इंजन 193hp का पावर जनरेट करता है. नई एसयूवी में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है.
चीन मार्केट से होगी शुरुआत
होंडा ब्रीज को शुरुआत में चीन मार्केट में उतारा जाएगा. होंडा ने चीन मार्केट के लिए लोकल पार्टनर Guangzhou Motors के साथ इसकी मैन्युफैक्चरिंग की है. वहीं, भारतीय बाजार में ब्रीज को आने में थोड़ा वक्त लगेगा. भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में कंपनी इसे HR-V के नाम से लॉन्च कर सकती है. होंडा एचआर-वी की देश में टेस्टिंग हो चुकी है. उम्मीद है कि जल्द ही पेश भी कर दिया जाएगा. होंडा इंडियन मार्केट के लिए नई कॉम्पैक्ट एसयूवी पर भी काम कर रही है, जो डब्ल्यूआर-वी को रिप्लेस करेगी.
03:14 PM IST