Switch Mobility ने उतारी इलेक्ट्रिक बस EiV12, सिंगल चार्ज में 300 किमी तक का सफर; जानिए कीमत
Switch Mobility Electric Bus EVI12: स्विच मोबिलिटी ने कहा कि कंपनी का मकसद शहरों के बीच, अलग-अलग शहरों, स्कूल समेत अन्य कैटेगरी में अपनी सर्विसेज उपलब्ध कराना है.
Switch Mobility Electric Bus: हिंदुजा समूह (Hinduja Group) की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी स्विच मोबिलिटी (Switch Mobility) ने अपनी इलेक्ट्रिक बस EiV12 को पेश किया है. इस पेशकश के साथ कंपनी की इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने की योजना है. स्विच मोबिलिटी ने मंगलवार को कहा कि कंपनी का मकसद शहरों के बीच, अलग-अलग शहरों, स्कूल समेत अन्य कैटेगरी में अपनी सर्विसेज उपलब्ध कराना है.
EiV12: 1 करोड़ होगी कीमत
कंपनी के निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी महेश बाबू ने कहा कि स्विच मोबिलिटी इन बसों को सड़क पर उतारने के लिए कई राज्य सरकारों के साथ बातचीत कर रही है. कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक, ये बसें EiV12 (लो फ्लोर) और EiV12 (स्टैंडर्ड) जैसे दो मॉडल में उपलब्ध होंगी. इन बसों की कीमत करीब एक करोड़ रुपये होगी.
सिंगल चार्ज में 300 किमी तक
स्विच मोबिल्टी ने बताया कि ये इलेक्ट्रिक बसें यात्रा की दूरी के आधार पर अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध होंगी. एक बार चार्ज करने के बाद ये बसें 100 से 300 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकेंगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें