Hero Vs Bajaj March Sales: नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो चुका है. ऑटो सेक्टर से संबंधित कंपनियां मार्च महीने के लिए अपने बिक्री के आंकड़ें शेयर कर रही हैं. इसी सिलसिले में बजाज ऑटो और हीरो मोटोकॉर्प ने भी मार्च महीने के लिए बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है. 2-व्हीलर सेगमेंट में दोनों ही कंपनियां दिग्गज हैं और दोनों ही कंपनियों की सेल्स में बढ़ोतरी दर्ज की है. बजाज ऑटो की थोक बिक्री में सालाना आधार पर 25 फीसदी की बढ़त दर्ज की है और हीरो मोटोकॉर्प ने वित्त वर्ष 2024 में कुल 5.5 फीसदी की दर से बढ़त दर्ज की है. इस रिपोर्ट में जानें कि किस कंपनी ने कितने यूनिट्स बेचे हैं और किस कंपनी ने आंकड़ों के लिहाज से बाजी मारी है. 

Hero MotoCorp की बिक्री

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी हीरो मोटकॉर्प कुल बिक्री में 5.5 फीसदी की तेजी दर्ज की है. कंपनी ने FY24 में 56,21,455 यूनिट्स को बेचा. जबकि कंपनी ने FY23 में 53,28,546 यूनिट्स को बेचा था. मोटरसाइकिल बिक्री की बात करें तो FY23 में 49,59,156 यूनिट्स के सामने FY24 में 51,90,672 यूनिट्स को बेचा था. 

इसके अलावा स्कूटर्स की रेंज को देखें तो एफवाई23 में 369,390 यूनिट्स को बेचा था, जबकि एफवाई24 में कंपनी ने 430,783 यूनिट्स को बेचा था. वहीं एक्सपोर्ट के आंकड़ों को देखेंगे तो FY23 में कंपनी ने 1,72,753 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया था और बीते वित्त वर्ष में कंपनी ने 2,00,923 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया था. 

Bajaj Auto की बिक्री बढ़ी

बजाज ऑटो लिमिटेड की थोक बिक्री में मार्च में सालाना आधार पर 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई जिसमें 3,65,904 इकाइयों का निर्यात भी शामिल है. बयान के अनुसार, पुणे स्थित वाहन विनिर्माता ने मार्च 2023 में 2,91,567 दोपहिया और कमर्शियल व्हीकल बेचे थे. 

मार्च 2024 में कुल घरेलू बिक्री (वाणिज्यिक वाहनों सहित) 18 प्रतिशत बढ़कर 2,20,393 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में 1,86,522 इकाइयां बेची गई थीं. समीक्षाधीन महीने में कुल निर्यात 39 प्रतिशत बढ़कर 1,45,511 इकाई रहा, जो मार्च 2023 में 1,05,045 इकाई था. कंपनी ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में 4,350,933 इकाइयों की थोक बिक्री की.

Honda की थोक बिक्री बढ़ी

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) की घरेलू बाजार में थोक बिक्री मार्च में सालाना आधार पर 81 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 3,58,151 इकाई रही. कंपनी की मार्च, 2023 में थोक बिक्री 1,97,542 इकाई रही थी. एचएमएसआई की ओर से जारी बयान के अनुसार, मार्च, 2023 के 14,460 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने निर्यात 95 प्रतिशत बढ़कर 28,304 इकाई हो गया. पिछले महीने कुल बिक्री बढ़कर 3,86,455 इकाई हो गई, जो 2023 के इसी महीने में 2,12,002 इकाई थी. कंपनी के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 में 43,50,967 इकाइयों की तुलना में वित्त वर्ष 2023-24 में उसकी बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 48,93,522 इकाई रही है.