Hero Vida V1 vs TVS iQube ST: इलेक्ट्रिक स्कूटर अगर ज्यादा बजट में खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास दो अच्छे ऑप्शन हैं. एक हाल में लॉन्च हीरो मोटोकॉर्प का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो विडा वी 1 (Hero Vida V1) और टीवीएस मोटर का इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस आईक्यूब एसटी  (TVS iQube ST). ये दोनों स्कूटर हर मामले में एक दूसरे को टक्कर देते दिख रहे हैं. ऐसे में अगर आप इन दोनों में से कोई एक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो इसकी पूरी डिटेल को समझना जरूरी है. लुक और डिजाइन को देखना भी जरूरी है. आइए, हम यहां इस पर चर्चा करते हैं.

कीमत 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च किया है. कंपनी ने इसी स्कूटर के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एंट्री की है. इसका दो वेरिएंट- HERO VIDA V1 PLUS और HERO VIDA V1 PRO है, जिसकी एक्सशोरूम कीमत क्रमश: 1.45 लाख रुपये और 1.59 लाख रुपये है. TVS iQube के तीन वेरिएंट - TVS iQube (कीमत- 99,130 रुपये), TVS iQube S (कीमत- 1,04,123 रुपये) और TVS iQube ST ( जल्द अनाउंस करने वाली है कंपनी) हैं. Hero Vida V1 की तुलना जब भी होगी तो TVS iQube ST वेरिएंट से होगी. ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इस स्कूटर की कंपनी ने फिलहाल बुकिंग बंद कर दी है. कंपनी जल्द ही  TVS iQube ST की कीमत अनाउंस करने वाली है. उम्मीद है कि इसकी कीमत 1.25 लाख रुपये से ज्यादा होगी.

रेंज

IDC के मुताबिक इलेक्ट्रिक स्कूटर HERO VIDA V1 PRO एक बार फुल चार्ज में 165 किलोमीटर तक का सफर पूरा कर सकता है.जबकि TVS iQube ST एक बार में फुल चार्ज होने पर 145 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है. 

स्क्रीन

HERO VIDA V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7 इंच आकार का टच स्क्रीन है. TVS iQube ST में 7 इंच (17.78 सेंटीमीटर) का टीएफटी टचस्क्रीन लगा है. 

बैटरी 

HERO VIDA V1 की बैटरी गिरने या टकराने के बाद भी अपना काम उसी क्षमता से करती रहेगी.स्कूटर से आप बैटरी को निकालकर अपने साथ कैरी कर सकते हैं और घर या ऑफिस कहीं भी चार्ज कर सकते हैं. TVS iQube ST में 4.56kwh की लीथियम आयन बैटरी पैक है. इसकी बैटरी में भी बीएमएस कंट्रोल्ड प्रोटेक्शन सिस्टम है.

फीचर्स

HERO VIDA V1  इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार्जिंग कनेक्टर,रिमूवल बैटरी पैक, क्रूज कंट्रोल, टेक कंट्रोल, चार्जिंग स्टेशन,स्कूटर हेल्थ सहित ढेरों फीचर्स मौजूद हैं. TVS iQube ST में 45 कनेक्टेड फीचर्स है. इसके अलावा, कीलेस अनलॉकिंग, एलेक्सा इंटीग्रेशन, प्ले पाउज म्यूजिक, सोशल मीडिया नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स मौजूद हैं.