विश्‍व की सबसे बड़ी टू-व्‍हीलर मैन्‍युफैक्‍चरर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने इटली के मिलान में चल रहे EICMA मोटरसाइकिल शो में XPulse 200T से पर्दा उठा दिया है. हीरो की यह बाइक विशेष रूप से टूरिंग को ध्‍यान में रखते हुए डिजाइन की गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Hero XPulse 200T का डिजाइन

XPulse को राइडिंग के लिहाज से काफी आरामदायक बनाया गया है. लगेज रखने के लिए बड़ी लगेज प्‍लेट भी दी गई है. सुरक्षा और सुविधा के लिहाज से भी इस बाइक में काफी कुछ दिए गए हैं. उदाहरण के तौर पर सिंगल चैनल एबीएस, एलईडी हेड और टेल लैंप्‍स, डिजिटल स्‍पीडोमीटर, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाइ-टर्न नेविगेशन.

प्रीमियम मोटरसाइकिल और स्‍कूटर्स पर हीरो कर रही है फोकस

हीरो मोटोकॉर्प प्रीमियम मोटरसाइकिल और स्‍कूटर्स पर फोकस कर रही है. हाल ही में भारत में लॉन्‍च हुर्ए Xtreme 200R बाइक इसी सेगमेंट की थी. दूसरी तरफ, XPulse 200T एक टूरिंग मोटरसाइकिल है. XPulse 200 और XPulse 200T को अगले साल की शुरुआत में भारत में लॉन्‍च किया जाएगा.