Hero MotoCorp का बड़ा प्लान, स्कूटर और बाइक के 10 मॉडल होंगे लॉन्च
टू-व्हीलर बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) अगले साल बीएस-6 (BS-VI) की 10 नई बाइक्स लॉन्च करने जा रही है. कंपनी अगले साल फरवरी तक स्कूटर और मोटरसाइकिल के 5 मॉडल लॉन्च करने की प्लानिंग में है.
टू-व्हीलर बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) अगले साल बीएस-6 (BS-VI) की 10 नई बाइक्स लॉन्च करने जा रही है. कंपनी अगले साल फरवरी तक स्कूटर और मोटरसाइकिल के 5 मॉडल लॉन्च करने की प्लानिंग में है.
जानकारी के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) जयपुर में इन नए मॉडल्स को लॉन्च करेगी. ये सभी मॉडल्स बीएस-6 तकनीक पर होगी. फरवरी के बाद कंपनी 3 से 5 मॉडल और लॉन्च करेगी. इस तरह हीरो मोटोकॉर्प अगले साल बाइक्स और स्कूटर (scooter) के कम से कम 10 मॉडल्स लॉन्च करेगी. इनमें स्प्लेंडर, एचएफ डीलक्स, ग्लैमर मोटरसाइकिल और माइस्ट्रो शामिल हैं.
हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले महीने नवंबर में ही अपनी पहली BS-VI मोटरसाइकिल स्प्लेंडर आईस्मार्ट की बिक्री शुरू की है.
पहली BS6 बाइक
हालांकि कंपनी अपनी पहली बीएस-6 बाइक पहले ही लॉन्च कर चुकी है. हीरो iस्मार्ट कंपनी की पहली BSVI बाइक है. इस बाइक में 113.2 cc इंजन दिया गया है. स्प्लेंडर आईस्मार्ट 110 के मौजूदा मॉडल में 109.15 सीसी, एयर-कूल्ड इंजन है. यह इंजन 7,500 आरएमपी पर 9.4 hp का पावर और 5,500 rpm पर 9 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.
स्कूटर और बाइक होंगे महंगे
एक तरफ हीरो मोटोकॉर्प जहां नए मॉडल्स लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है वहीं, उसने अगले साल से बाइक और स्कूटरों की कीमतों में इजाफा करने का भी ऐलान किया है. कंपनी अपने स्कूटर और बाइक्स के दाम में 2,000 रुपये तक की इजाफा करने जा रही है. हीरो के टू-व्हीलर्स 1 जनवरी, 2020 से महंगे हो जाएंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बिक्री घटी
पिछले महीने कंपनी की बिक्री में कमी आई है. नवंबर में हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री 15.31 प्रतिशत घटकर 5,16,775 व्हीकल्स रही. जबकि पिछले साल नवंबर में कंपनी की कुल बिक्री 6,10,252 वाहन थी.