HERO मोटोकॉर्प की बाइक और स्कूटर 1 जुलाई से हो जाएंगे महंगे, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत
Hero Bikess-scooters price hike: यह बढ़ोतरी एक्सशोरूम कीमत में की जाएगी. तय बढ़ोतरी टू व्हीलर के मॉडल और मार्केट पर निर्भर करेगा. लागत में बढ़ोतरी के चलते कंपनी ने लिया है यह फैसला.
Hero Bikess-scooters price hike: टू व्हीलर बनाने वाली दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero motocorp) की बाइक और स्कूटर की कीमत आगामी 1 जुलाई से बढ़ने जा रही है. कंपनी ने गुरुवार को कहा की वह 1 जुलाई से अपने वाहनों की कीमत में 3000 रुपये तक की बढ़ोतरी करने जा रही है. यह बढ़ोतरी एक्सशोरूम कीमत में की जाएगी. तय बढ़ोतरी टू व्हीलर के मॉडल और मार्केट पर निर्भर करेगा.
5 अप्रैल 2022 को भी बढ़े थे दाम
खबर के मुताबिक, कंपनी ने कहा कि कीमत बढ़ाने की वजह कमोडिटी प्राइस में आई तेजी है.साथ कंपनी ने यह भी बताया कि प्रोडक्ट की लागत में भी बढ़ोतरी हुई है. इस वजह से हमें कस्टमर पर थोड़ा भार देना पड़ रहा है. इससे पहले कंपनी ने बीते 5 अप्रैल 2022 को भी वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी कर दी थी. तब हर रेंज की मोटरसाइकिल और स्कूटर के दामों में 2000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें