Electric 2-Wheeler: दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प चालू वित्त वर्ष में किफायती इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश करने की योजना बना रही है. कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) निरंजन गुप्ता ने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेगमेंट में अग्रणी स्थान पर नजर रखते हुए कहा है कि कंपनी चालू वित्त वर्ष में किफायती मॉडल पेश करने की योजना बना रही है. देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी को अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के आगमन की भी उम्मीद है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुप्ता ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी की वार्षिक बैठक में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि दोपहिया कंपनी के पास अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट को तेजी से बढ़ाने की पूरी योजना है. उन्होंने कहा, हम EV सेगमेंट में अग्रणी बनना चाहते हैं ...और ऐसा करने के लिए हम एक बहुत शक्तिशाली ईवी उत्पाद पोर्टफोलियो बनाएंगे, जो कि आज हमारे पास मौजूद विडा वी1 प्रो (VIDA V1 Pro) को बढ़ाएगा.

ये भी पढ़ें- ₹700 टच करेगा ये PSU Bank Stock, खरीदारी का शानदार मौका; 2 साल में मिला 220% रिटर्न

1-1.5 लाख रुपये है VIDA की कीमत

गुप्ता ने कहा कि कंपनी चालू वित्त वर्ष (2024-25) में मध्यम और किफायती सेगमेंट में ईवी उत्पाद पेश करेगी. हीरो मोटोकॉर्प की ‘विडा’ इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज (VIDA electric scooter range) की कीमत राज्य सब्सिडी सहित 1-1.5 लाख रुपये के बीच है.

हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी चेयरमैन पवन मुंजाल ने कहा कि एथर एनर्जी (Ather Energy) के साथ मिलकर ‘विडा’ ने दोपहिया ईवी के लिए भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित किया है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, ज़ीरो मोटरसाइकिल के साथ साझेदारी से एक विशिष्ट ग्राहक वर्ग को लक्षित करके नई ईवी मोटरसाइकिलों के विकास में मदद मिलेगी, जिससे समग्र बाजार का आकार बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें- कंस्ट्रक्शन कंपनी को Railway से मिला ₹709 करोड़ का प्रोजेक्ट, इस साल 100% दिया रिटर्न, शेयर पर रखें नजर