देश और दुनिया की दिग्गज टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए एक नया ब्रांड विडा (VIDA) शुरू करने जा रही है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार को कहा कि ईएसजी (पर्यावरण, सामाजिक और शासन) सॉल्यूशन पर 10,000 से ज्यादा उद्यमियों को मदद देने की खातिर उसने 10 करोड़ डॉलर (लगभग 760 करोड़ रुपये) का इंटरनेशनल फंड तैयार किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10,000 से ज्यादा उद्यमियों को फाइनेंस करना है मकसद

खबर के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प ने उभरते मोबिलिट सॉल्यूशन, आगामी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ‘विडा’ (VIDA) ब्रांड की शुरुआत करते हुए इस फंड की घोषणा की. इस फंड के जरिए बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी (बीएमयू) और हीरो मोटोकॉर्प की अगुवाई में वैश्विक साझेदारी स्थापित करना और ईएसजी समाधानों के लिए 10,000 से ज्यादा उद्यमियों को पोषित करने का लक्ष्य है.

विडा का अर्थ यहां जान लीजिए

हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) पवन मुंजाल (Pawan Munjal) ने एक बयान में कहा, विडा (VIDA) का अर्थ होता है- जीवन और इस ब्रांड का एकमात्र उद्देश्य दुनिया पर सकारात्मक प्रभाव छोड़ना और अर्थपूर्ण तरीके से आगे बढ़ना है. अगले 17 हफ्तों में हम अपने विडा प्लेटफॉर्म, प्रोडक्ट्स, सर्विसेस को सामने लाएंगे और इनके जरिए दुनिया को एक बेहतर स्थान बनाएंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

हीरो ने हाल में उतारे हैं स्कूटर

हीरो ने हाल में लो स्पीड सेगमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Eddy लेकर आई है. इसकी एकसशोरूम कीमत एक्स शोरूम कीमत 72,000 रुपये है. इसमें 250W की DC मोटर लगी है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 51.2V/30Ah की बैटरी से लैस है. इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है.