hero Splendor+ XTEC launch: टू व्हीलर बनाने वाली दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी बेहद पॉपुलर मोटरसाइकिल स्प्लेंडर के नए अवतार Splendor+ XTEC को लॉन्च कर दिया. कंपनी ने शुरुआती दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 72,900 रुपये में इसे पेश किया है. यह मोटरसाइकिल कंपनी के डीलरशिप में उपलब्ध होगी. नई स्प्लेंडर पर कस्टमर्स को 5 साल की वारंटी भी दी जा रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्लूटूथ से कनेक्टेड है नई स्प्लेंडर

नई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल Splendor+ XTEC ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है. साथ ही सेगमेंट-फर्स्ट फुल डिजिटल मीटर और कम्प्लीट डिजिटल डिस्प्ले यूजर्स की सुविधा के मुताबिक लगे हैं. जैसे इनकमिंग और मिस्ड कॉल अलर्ट, नए मैसेज अलर्ट, आरटीएमआई (रीयल टाइम माइलेज इंडिकेटर) और कम ईंधन इंडिकेटर के साथ दो ट्रिप मीटर भी मौजूद है. इसमें एक इंटीग्रेटेड यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी लगा है.

इन रंगों में है उपलब्ध

नई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल Splendor+ XTEC चार रंगों- स्पार्कलिंग बीटा ब्लू, कैनवस ब्लैक, टॉरनेडो ग्रे और पर्ल व्हाइट में उपलब्ध है. बाइक में हाई इंटेन्सिटी पोजिशन लैम्प और नए ग्राफिक लगाए गए हैं. साथ ही एलईडी स्ट्रिप बाइक को नया लुक देते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

सेफ्टी का भी खास ख्याल

बाइक में सेफ्टी पर भी विशेष ध्यान दिया गया है. इसमें साइड स्टैंड विजुअल इंडिकेशन और साइड स्टैंड इंजिन कट ऑफ लगाए गए हैं. बाइक में बैंक एंगल सेंसर लगा है जिससे बाइक के गिरने पर इंजन खुद ही बंद हो जाता है.

बाइक का इंजन

नई Splendor+ XTEC मोटरसाइकिल 97.2cc BS-VI इंजन से लैस है जो 7.9bhp @7000rpm का पावर देता है और 8.05nm@6000 का टॉर्क का उत्पादन करता है.