Hero MotoCorp महंगा करने जा रही बाइक, स्कूटर; जानिए 1 जुलाई से कितनी बढ़ जाएगी कीमत
Hero MotoCorp Price Hike: कंपनी ने सोमवार (24 जून) को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि आगामी 1 जुलाई 2024 से कंपनी की चुनिंदा बाइक और स्कूटर्स की कीमतें बढ़ जाएंगी.
Hero MotoCorp Price Hike: देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) अपनी मोटरसाइकिल्स और स्कूटर्स की कीमतें बढ़ाने जा रही है. कंपनी ने सोमवार (24 जून) को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि आगामी 1 जुलाई 2024 से कंपनी की चुनिंदा बाइक और स्कूटर्स की कीमतें बढ़ जाएंगी.
₹1500 तक बढ़ गए दाम
हीरो मोटोकॉर्प ने शेयर बाजार को बताया कि बाइक्स और स्कूटर्स में 1500 रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी. यह बढ़ोतरी मॉडल और शहर के आधार पर लागू होगी. कंपनी का कहना है कि इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते कीमतें बढ़ाना जरूरी हो गया था. लागत बढ़ने का कुछ हिस्सा कस्टमर्स पर डाला जाएगा.