देश की दिग्गज टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपना बिजनेस बढ़ाते हुए नई दिल्ली में अपना पहला प्रीमिया शोरूम खोला है. कंपनी ने अपनी प्रीमियमाइटेशन स्ट्रैटेजी के तहत ये कदम उठाया है. बता दें कि ये कंपनी मोटरसाइकिल और स्कूटर्स बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है और कंपनी ने नई दिल्ली में अपना पहला प्रीमियम स्टोर खोला है. कंपनी ने ये स्टोर नारायणा इंडस्ट्रीयल एरिया में खोला है, जो ऑटो हब के लिए जाना जाता है. इस स्टोर में 8 मॉडल्स और फीचर्स को शोकेस किया जाएगा. इस स्टोर में हीरो की बाइक, विडा के स्कूटर्स और हार्ले डेविडसन के प्रोडक्ट्स को शोकेस किया जाएगा. 

कंपनी लगातार बढ़ा रही बिजनेस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हीरो मोटोकॉर्प लगातार अपना बिजनेस बढ़ा रही है. देश में कंपनी अपने प्रीमियम स्टोर्स पर फुल फोकस कर रही और उनकी संख्या भी बढ़ा रही है. मौजूदा समय में कंपनी ने 35 शहरों में 40 से ज्यादा प्रीमियम स्टोर्स को खोल दिया है. 

कैसा होता है Premia Store?

हीरो के प्रीमिया स्टोर्स में मॉडर्न आर्किटेक्चर, अपीलिंग डिजाइन और न्यू एज डिजिटल टेक्नोलॉजी को शामिल किया जाता है. इन स्टोर्स पर बेस्ट इन क्लास प्रीमियम एक्सपीरियंस डिलिवर किए जाते हैं. इसमें प्रोफेशनली ट्रेन्स प्रीमिया सेल्स कंसल्टेंट होते हैं, जो कस्टमर को अपनी सर्विस प्रोवाइड करते हैं. इसके अलावा यहां टेक्निकल एक्सपर्ट्स को भी रखा जाता है. 

स्टोर ओपनिंग के दौरान हीरो मोटोकॉर्प के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पवन मुंजाल ने ग्राहकों को Mavrick 440, VIDA V1 और Harley-Davidson X440 की चाबी दी. ये वो लोग हैं, जिन्होंने इन प्रोडक्ट्स को बुक किया था और पहली बार इस प्रीमियम स्टोर से इसकी डिलिवरी हुई है. इस स्टोर पर हार्ले डेविडसन की एसेसरीज भी मिलेंगी. 

ये प्रोडक्ट्स होंगे शोकेस

  • Mavrick 440 
  • Harley-Davidson X440 
  • Karizma XMR 
  • Xpulse 200 4V 
  • Xtreme 160R 
  • VIDA V1