Hero MotoCorp VRS: टू-व्हीलर मेकर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने अपने कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक रिटायरमेंट स्कीम (VRF) का ऐलान कर दिया है. ये ऐलान कंपनी के सभी कर्मचारियों के लिए किया गया है. कंपनी इस स्कीम का ऐलान करते हुए कहा कि कंपनी का उद्देश्य दक्षता को सुधारना और ज्यादा प्रोडेक्टिव ऑर्गनाइजेशन के तौर पर उभर कर आना है. योजना को संगठन को चुस्त और 'भविष्य के लिए तैयार' बनाने की दृष्टि के अनुरूप तैयार किया गया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि सशक्तिकरण और चपलता बढ़ाने के लिए भूमिकाओं को मजबूत करना और परतों को कम करना है, इसके लिए कर्मचारियों के लिए वॉलेंट्री रिटायरमेंट स्कीम को लॉन्च किया गया है. 

सभी कर्मचारियों के लिए होगी उपलब्ध

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने आगे बताया कि ये स्कीम कंपनी के सभी कर्मचारियों के लिए एप्लीकेबल होगी. यानी कि हर कोई कर्मचारी इस स्कीम के लिए अप्लाई कर सकता है. कंपनी ने आगे ये भी कहा कि हमारी VRS स्कीम में कर्मचारियों को काफी अच्छा पैकेज मिलता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Bajaj Auto March Sales: कुल बिक्री में 2% की गिरावट, घरेलू और कमर्शियल व्हीकल सेल में दिखी तेजी, जानें डीटेल्स

बता दें कि कंपनी ने ये ऐलान तब किया है, जब टू व्हीलर कैटेगरी में 7 साल में सबसे कम रिटेल सेल्स दर्ज हुई है. वित्त वर्ष 23 में 1.59 करोड़ यूनिट्स ही बेचे गए हैं. ये आंकड़ा फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने जारी किया है. हालांकि कंपनी ने आगे कहा कि जनरल कंज्यूमर सेंटीमेंट्स में सुधार देखने को मिल रहा है. 

निरंजन गुप्ता को बनाया था CEO

हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने निरंजन गुप्ता को नए चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के तौर पर प्रमोट किया है. मौजूदा समय में निरंजन गुप्ता चीफ फाइनेंशइयल ऑफिसर (CFO), हेड- स्ट्रैटेजी एंड M&A के तौर पर सेवा दे रहे हैं लेकिन कंपनी ने अब उन्हें CEO की कमान संभालने की जिम्मेदारी दे दी है. बता दें कि 1 मई 2023 से निरंजन गुप्ता कंपनी के CEO के तौर पर अपना कार्यभार संभालेंगे. कंपनी के बोर्ड ने गुप्ता को उनकी CFO की पोजिशन से प्रमोट कर उन्हें चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर बना दिया है. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है.