Hero की 400 सीसी में एंट्री! कल लॉन्च होने जा रही है Mavrick, कंपनी ने जारी किया नया टीज़र
Hero Mavrick To Be Launch in India:कंपनी के पास इस सेगमेंट में पहले Harley Davidson के साथ Harley Davidson X440 को उतारा था और अब कंपनी इसी सीसी सेगमेंट में एक और नई बाइक लेकर आ रही है.
Hero Mavrick To Be Launch in India: बाइक के शौकीनों के लिए हीरो मोटोकॉर्प बहुत जल्द एक और नई बाइक लेकर आ रही है. Hero बहुत जल्द 440 सीसी सेगमेंट में एंट्री लेने वाली है और Mavrick नाम की बाइक को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इस बाइक की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है. ये बाइक 23 जनवरी को लॉन्च होगी. बता दें कि कंपनी के पास इस सेगमेंट में पहले Harley Davidson के साथ Harley Davidson X440 को उतारा था और अब कंपनी इसी सीसी सेगमेंट में एक और नई बाइक लेकर आ रही है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 23 जनवरी 2024 को कंपनी Hero Mavrick को लॉन्च करने जा रही है.
X पर कंपनी ने जारी किया नया टीज़र
कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक नया पोस्ट जारी किया है. कंपनी ने X पर एक नया पोस्ट लिखते हुए बताया है कि 23 जनवरी को Hero Mavrick लॉन्च होने वाली है. इस पोस्ट में कंपनी ने बाइक की नई झलक दिखाई है. ये बाइक Harley Davidson X440 के प्लेटफॉर्म पर तैयार होगी.
नई झलक में जानकारी मिल रही है कि बाइक में LED हेडलाइट्स मिलेंगी, जो राउंड शेप में होगी. साथ में DRLs भी मिलेंगे. इसके अलावा Mavrick का बड़ा-सा बैज मिलेगा. इसके अलावा टीज़र में ये भी पता चल रहा है कि बाइक में मसकूलर फ्यूल टैंक मिलेगा, सिंगल पीस सीट और साइजेबल पिलियन ग्रैब रेल जैसे फीचर्स मिलेंगे.
Hero Mavrick 440 के इंजन स्पेसिफिकेशन्स
पावर और इंजन स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस बाइक में 440 सीसी का ऑयल कूल्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा. ये बाइक 27 bhp की मैक्सिमम पावर और 38 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करेगा. इसके अलावा बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिल सकता है. इसके अलावा बाइक में कई मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं.