Maruti को लॉकडाउन में प्लांट खोलने की मिली छूट, जानिए कब से शुरू होगा काम
केंद्र सरकार की ओर से मिली राहत को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के गुरुग्राम के मानेसर स्थित प्लांट को एक बार फिर से शुरू करने का फैसला लिया है.
Maruti Suzuki: कोरोनावायरस (Coronavirus) के कहर से बचने के लिहाज से जारी देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown in india) को देखते हुए देश में 3 मई तक लॉकडाउन का ऐलान किया है. लेकिन अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार ने 20 अप्रैल से कुछ उद्योगों को शर्तों के साथ लॉकडाउन (Lockdown) से राहत देने का ऐलान किया है. केंद्र सरकार की ओर से मिली इस राहत को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के गुरुग्राम के मानेसर स्थित प्लांट को एक बार फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है. हालांकि लॉकडाउन के दौरान फैक्ट्री में कार बनाने का काम शुरू नहीं करने के लिए कहा गया है.
सरकार ने दी प्लांट खोलने की अनुमति
गुरुग्राम प्रशासन की ओर से मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) को मिली अनुमति के मुताबिक कंपनी मानेसर स्थित अपने प्लांट में मेंटिनेंस और बेसिक काम कर सकेगी. सरकार की ओर से लिए गए इस फैसले से कंपनी और उसके कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी. कंपनी लॉकडाउन के दौरान अपने प्लांट को एक बार फिर प्रोडक्शन के लिए तैयार कर सकेगी. प्लांट को फिर से खोलने की अनुमति मिलने के साथ ही कंपनी को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को सख्ती के पालन करने के लिए भी कहा गया है.
कंपनी ने ग्राहकों को दी राहत
देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भी अपने कस्टमर्स को लॉकडाउन के दौरान राहत देने का ऐलान किया है. कंपनी ने गाड़ियों की सर्विस और वारंटी (Warranty) पीरियड को 30 जून 2020 तक के लिए आगे बढ़ाने का फैसला किया है. यह फैसला उन कार की सर्विस या वारंटी पीरियड पर लागू होगा जिसका पीरियड 15 मार्च से 30 अप्रैल 2020 के बीच समाप्त हो रहा है.
इस तारीख तक मिलेगा फायदा
बढ़ी हुई तारीख तक मारुति सुजुकी के कस्टमर को फ्री सर्विस, वारंटी और एक्सटेंडेड वारंटी का फायदा मिलेगा. यानि अब आप अपनी कार की सर्विस 30 जून 2020 तक करा सकेंगे और वारंटी का लाभ भी 30 जून तक लिया जा सकेगा.