Harley के दीवानों के लिए अच्छी खबर, 40 km तक मुफ्त में मिलेगी यह खास सर्विस
मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी Harley davidson ने कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus mahamari) के कारण देश में लागू लॉकडाउन (Lockdown) के मद्देनजर मोटरसाइकिल की सीधी home delivery करने की सेवा की शुरुआत की है.
मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी Harley davidson ने कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus mahamari) के कारण देश में लागू लॉकडाउन (Lockdown) के मद्देनजर मोटरसाइकिल की सीधी home delivery करने की सेवा की शुरुआत की है.
कंपनी ने बताया कि उसने Warranty खत्म होने की डेडलाइन बढ़ाने के साथ ही बाइक की होम डिलिवरी शुरू कर रही है. इससे ग्राहकों को एच-डीडॉटकॉम पर Harley davidson के सभी मॉडल को देखने के बाद डीलर लोकेटर के जरिए नजदीकी डीलर से संपर्क करने की सुविधा मिलेगी. इसके बाद ग्राहक डीलर के साथ खरीद और पेमेंट के बारे में बातें कर सकते हैं.
डीलर स्टोर (Dealer store) से 40 किलोमीटर के दायरे में होम डिलिवरी मुफ्त होगी. इस दायरे से बाहर की होम डिलिवरी पर प्रति किलोमीटर की दर से अतिरिक्त fees देनी होगी.
Harley davidson के MD सजीव राजीशेखरन ने कहा कि हम जैसे ब्रांडों के लिए ग्राहकों के संपर्क में बने रहना जरूरी है. हमने उनका उत्साह बनाये रखने के लिये कई मुहिम शुरू कर रहे हैं.
इसके तहत उन ग्राहकों को Warranty पर 30 दिनों का extension देने का फैसला किया गया है, जिनके उत्पाद की वारंटी लॉकडाउन के दौरान खत्म हो रही है.
Zee Business Live TV
अप्रैल में क्रूज मोटरसाइकिल बनाने वाली Harley davidson ने अपनी ‘लो राइडर एस क्रूजर (Low Rider S) मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में पेश की थी. इसकी शोरूम कीमत 14.69 लाख रुपये है. कंपनी ने बताया कि इसे उसने अपनी सॉफ्टेल चेसिस पर विकसित किया है. यह दो रंगों - विविड ब्लैक और बाराकुडा सिल्वर रंगों में उपलब्ध है.