Greaves Finance Launch evfin in Delhi: नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी ग्रिव्स फाइनेंस ने दिल्ली के लिए evfin प्लेटफॉर्म को पेश कर दिया है. ये कंपनी का ग्राउंडब्रेकिंग फाइनेंशियल प्लेटफॉर्म है, जो इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने में मदद करता है. बता दें कि evfin देश का पहला कंज्यूमर फाइनेंस लैंडिंग प्लेटफॉर्म है, जो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और दूसरे सस्टेनेबल सॉल्यूशन्स की सुविधा देता है. इस प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने में आसानी होगी. यहां जानिए कि कैसे इस प्लेटफॉर्म से ग्राहकोंको मदद मिलेगी?

दिल्ली के लोगों को मिलेगी सुविधाएं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश में मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में कस्टमर्स के लिए ईवी के इस्तेमाल के लाइफसाइकिल जर्नी को पूरा करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. ऐसे में evfin इनोवेटिव एक्सपीरियंस का ऑफर करती है. ये कंपनी सुपीरियर ईवी जर्नी, आसान एक्सेस और कॉस्ट इफेक्टिव फाइनेंसिंग ऑप्शन जैसी सुविधाएं देती हैं. अब कंपनी ने अपनी सेवाएं नई दिल्ली में देनी शुरू कर दी हैं. 

इन कंपनियों के साथ किया करार

इस साल की शुरुआत में evfin ने लीडिंग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मैन्युफैक्चर्र एथर एनर्जी (Ather Energy) के साथ करार किया था. इसके अलावा ये कंपनी लीडिंग ईवी टू-व्हीलर OEM डीलरशिप के साथ भी जुड़ी हुई है. इसमें Ampere, Vida, OLA Electric, Bajaj Chetak और TVS iQube शामिल हैं. 

evfin में मिलेंगे कई सारे ऑप्शन्स

zip.fin - कम इंटरेस्ट रेट्स के लिए

eco.fin - इको फ्रेंडली और अफोर्डेबलिटी के लिए

smart.fin - टेक सेवी और बायबैक ऑप्शन के लिए

ride.fin - कम और सस्ती EMIs के लिए

protect.fin - प्रोटेक्शन के लिए