जर्मन ऑटो दिग्‍गज फॉक्सवैगन (volkswagen) इंडिया ने बुधवार को Polo और Vento को नए अवतार में पेश किया. इनमें Polo हैचबैक मॉडल है जबकि Vento मझोली सेडान है. कंपनी के मुताबिक दिल्ली में इन कारों की एक्‍स शोरूम कीमत 5.82 लाख रुपये से 13.29 लाख रुपये के बीच है. ये दोनों ही मॉडल BSVI उत्‍सर्जन वाले हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई पोलो में एमपीआई (MPI) और टीएसआई (TSI) पेट्रोल इंजन लगे हैं. यह मैन्युअल और आटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों संस्करणों में उपलब्ध कराई जा रही है. फॉक्सवैगन पैसेंजर्स कार्स के निदेशक स्टीफन नैप ने कहा कि उनकी कंपनी भारत में अपने ग्राहकों के लिए अच्छी से अच्छी तकनीक लाने को प्रतिबद्ध है. कंपनी कार्बन उत्सर्जन को कम करने के प्रति जागरूक है.

Ameo को किया लॉन्‍च

इससे पहले फॉक्सवैगन ने भारतीय बाजार में अपनी कॉम्पैक्ट सेडान एमियो (Ameo) का नया संस्करण उतारा था. इस वाहन की शोरूम कीमत 6.69 लाख रुपये है. कंपनी ने कहा था कि एमियो कॉरपोरेट संस्करण कॉरपोरेट और कारोबार जगत के उपभोक्ताओं की आकांक्षाओं को पूरा करेगा.

कीमत 7.99 लाख रुपए

स्टीफन नैप ने बताया था कि एमियो कॉरपोरेट संस्करण के जरिये हम अपने ग्राहकों को वैश्विक स्तर वाले सुरक्षा, गुणवत्ता के मानक उपलब्ध कराएंगे. इस वाहन के पेट्रोल ट्रिम मॉडल का दाम 6.69 लाख रुपये और डीजल ट्रिम की कीमत 7.99 लाख रुपये है.

5 कलर में Ameo

फॉक्सवैगन का कहना है कि Ameo को खासतौर से भारतीय बाजार के लिए तैयार किया गया है. कॉरपोरेट एडिशन 5 रंगों में उपलब्ध है- लापिज़ ब्लू, रिफ्लेक्स सिल्वर, कैंडी व्हाइट, टॉफ़ी ब्राउन और कार्बन स्टील. फॉक्सवैगन एमियो के सभी वैरियंट में ड्युअल फ्रंट एयरबैग और एबीएस है.